नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (The News Air): न्यूजीलैंड को 231 के स्कोर पर छठा झटका लगा। जडेजा ने टॉम ब्लंडेल को क्लीन बोल्ड किया। वह 41 रन बना सके। ब्लंडेल ने ग्लेन फिलिप्स के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल मिचेल सैंटनर फिलिप्स का साथ निभाने आए हैं।
09:33 AM, 26-Oct-2024
IND vs NZ Day 3 Live Score: तीसरे दिन का खेल शुरू
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। न्यूजीलैंड की टीम पांच विकेट पर 198 रन से आगे खेल रही है। फिलहाल ग्लेन फिलिप्स और टॉम ब्लंडेल क्रीज पर हैं। भारतीय टीम ने स्पिन आक्रमण लगाया हुआ है।
08:44 AM, 26-Oct-2024
IND vs NZ Day 3 Live Score: भारत के लिए लक्ष्य का पीछा आसान नहीं
भारत के लिए 300+ रन का लक्ष्य आसान नहीं होगा। इससे पहले भारतीय सरजमीं पर सिर्फ एक बार 300+ का लक्ष्य चेज हुआ है। 2008 में चेन्नई में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन बनाए थे और मैच जीता था। वहीं, इसके बाद वेस्टइंडीज का नंबर आता है। उसने 1987 में दिल्ली में भारत के खिलाफ पांच विकेट गंवाकर 276 रन बनाए थे और मैच जीता था। तीसरे नंबर पर भारत है। उसने 2011 में दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट गंवाकर 276 रन बनाए थे और मैच अपने नाम किया था। वहीं, ओवरऑल बात करें तो टेस्ट में 36 बार 300+ का स्कोर चेज हुआ है। इसमें से भारत ने कुल तीन बार ऐसा किया है।
साल 2021 में गाबा में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 328 रन चेज किए थे। टीम इंडिया ने वह मैच तीन विकेट से अपने नाम किया था। 2008 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में और 1976 में क्वींस पार्क ओवल में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 403 रन चेज किए थे। विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत हासिल की थी।
08:44 AM, 26-Oct-2024
IND vs NZ Day 3 Live Score: कीवी टीम मजबूत स्थिति में
शुक्रवार को टेस्ट के दूसरे दिन कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 198 रन बना लिए हैं। कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए थे और जवाब में टीम इंडिया को 156 रन पर समेट दिया था। ऐसे में दूसरी पारी में न्यूजीलैंड टीम की कुल बढ़त 301 रन की हो चुकी है। अब भी तीन दिन का खेल बाकी है और ऐसे में नतीजा आना तय है। जिस तरह से गेंद स्पिन हो रही है, चौथी पारी में 300 से ऊपर किसी भी लक्ष्य का पीछा करना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा।
08:43 AM, 26-Oct-2024
IND vs NZ Day 3 Live Score: न्यूजीलैंड की दूसरी पारी
दिन का खेल खत्म होने तक ग्लेन फिलिप्स नौ रन और टॉम ब्लंडेल 30 रन बनाकर नाबाद हैं। दिन का खेल न्यूजीलैंड के नाम रहा। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 103 रन के बढ़त के साथ बैटिंग करने उतरी और टीम एकबार फिर 200 रन के करीब है। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। वहीं, डेवोन कॉनवे 17 रन, विल यंग 23 रन, रचिन रवींद्र नौ रन, डेरिल मिचेल 18 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने अब तक सबसे ज्यादा चार विकेट लिए हैं। वहीं, अश्विन को एक विकेट मिला है।
08:36 AM, 26-Oct-2024
IND vs NZ Day 3 Live Score: भारत की पहली पारी
भारत ने शुक्रवार को एक विकेट पर 16 रन से आगे खेलना शुरू किया और 140 रन बनाने में बाकी नौ विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा गुरुवार को खाता खोले बिना आउट हुए थे। शुक्रवार को भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। वह 30 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और एक रन बनाकर पवेलियन चलते बने। ऋषभ पंत 18 रन, सरफराज खान 11 रन, आर अश्विन चार रन, आकाश दीप छह रन और बुमराह खाता खोले बिना आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए और वॉशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ने सात विकेट लिए। वहीं, ग्लेन फिलिप्स को दो विकेट मिले। टिम साउदी ने एक विकेट लिया।
08:31 AM, 26-Oct-2024
IND vs NZ Live Score: 237 पर न्यूजीलैंड को सातवां झटका, जडेजा ने ब्लंडेल के बाद सैंटनर को किया आउट
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। कीवी टीम ने इस टेस्ट पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई थी। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 198 रन बना लिए हैं। शनिवार को टीम इससे आगे खेलेगी।