India Post Office Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आज आपके लिए सुनहरा मौका सामने आया है। देश के पोस्ट ऑफिस में बंपर वैकेंसी निकली है। भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों के पद पर 40889 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अप्लाई करने के लिए 16 फरवरी 2023 आखिरी तारीख है। अगर आप इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगा। मेरिट के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा। मेरिट लिस्ट 10वीं मिले अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।
ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे। मेरिट लिस्ट पोस्ट ऑफिस की ओर से जारी की जाएगी। यह लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
कौन कर सकते हैं अप्लाई?
कैंडिडेस की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास में गणित और अंग्रेजी विषय में पढ़ाई की होनी चाहिए। कैंडिडेट्स को 100 रुपये एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। हालांकि महिला/ट्रांस-वीमेन और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स को कई फीस नहीं देनी होगी। 17 फरवरी से 19 फरवरी तक अपने एप्लीकेशन में बदलाव कर सकते हैं।
पद और आरक्षण
जनरल – 18122 पद
ओबीसी – 8285 पद
एससी – 6020 पद
एसटी – 3476 पद
ईडब्ल्यूएस – 3955 पद
पीडब्ल्यूडीए – 292 पद
पीडब्ल्यूडीबी- 290 पद
पीडब्ल्यूडीसी – 362 पद
पीडब्ल्यूडीडीई – 97 पद
जानिए कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
अब रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें और डिटेल भरें।
अब अकांउट में लॉगइन पर जाएं और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
अब आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें।
एक बार हो जाने के बाद, पेज डाउनलोड करें।
इसके बाद भविष्य की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें।