टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने के लिए भारत चाहेगी कि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान हरा दे। इस तथ्य का जिक्र एक पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कोच अमोल मजूमदार से किया। इस पर मजूमदार ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह पाकिस्तान को मैच के लिए शुभकामनाएं देना चाहते हैं। भारतीय कोच ने यह भी कहा कि भारतीय टीम मैच को करीब से देख रही होगी। उन्होंने कहा, ‘यह एक अच्छा सवाल है। मैं पाकिस्तान को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं बस इतना ही कह सकता हूं। लेकिन हम मैच को करीब से देख रहे होंगे, यह तय है।’
‘हम सब इसमें एक साथ हैं’
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में कई टर्निंग पॉइंट आए। टीम इंडिया ने कुछ कैच छोड़े और श्रेयंका पाटिल के आखिरी दो ओवर में 14 और 12 रन खर्च गए। हालांकि, भारतीय कोच ने कहा कि वह किसी खास लम्हे को टर्निंग पॉइंट नहीं बताना चाहते और आखिर में यह सामूहिक प्रयास था। मजूमदार ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम इस अनुभव से सीख लेगी और आने वाले दिनों में नतीजे उनके पक्ष में जाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘इस समय मैं 14वें या 16वें ओवर की सटीक बात नहीं करना चाहूंगा। यह सामूहिक प्रयास है। हम सब इसमें एक साथ हैं। हमने मैच की शुरुआत में कहा था कि जो भी हो, यह ग्रुप विशेष समूह है। हम एक-दूसरे की परवाह करते हैं। मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में आप पाएंगे कि परिणाम हमारे पक्ष में जा रहे हैं। मैं उन ओवरों या उन छोड़े गए कैच के बारे में बात नहीं करना चाहूंगा। यह खेल में होता है। हम सिर्फ इस अनुभव और निराशा से सीखना चाहते हैं।’ भारत ने ग्रुप स्टेज का अंत चार मैचों में चार अंकों के साथ किया।
ऑस्ट्रेलिया ने नौ रन से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को भारत के खिलाफ नौ रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली वह पहली टीम बन गई। वहीं, इस हार ने भारत की राह मुश्किल कर दी है। इस मैच से पहले भारत का नेट रनरेट +0.576 था। अब यह +0.322 ही रह गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया आठ अंक और +2.223 के नेट रनरेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है जिनका नेट रनरेट +0.282 है। अगर अपने चौथे मैच में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिलती है तो कीवी टीम दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। इस स्थिति में भारत को पाकिस्तान की जीत की दुआ करनी होगी।
शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी। भारत को ऑस्ट्रेलिया के नेट रनरेट से आगे निकलने के लिए 10.2 ओवर या उससे पहले लक्ष्य का पीछा करना था। वहीं, हारने पर भारत को यह सुनिश्चित करना था कि उनका स्कोर 139 रन से ज्यादा हो वरना उनका नेट रनरेट न्यूजीलैंड से कम हो सकता था।
कप्तान हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारी काम नहीं आई। भारत को अंतिम ओवर में 14 रन की जरूरत थी। हरमनप्रीत विकेट पर थीं, लेकिन सदरलैंड के ओवर में भारत ने चार विकेट खोकर मैच गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट पर 151 रन के जवाब में भारत ने नौ विकेट पर 142 रन बनाए। हरमनप्रीत 47 गेंद में छह चौकों की मदद से 54 रन पर नाबाद रहीं। उन्होंने चौथे विकेट के लिए दीप्ति शर्मा (29) के साथ 55 गेंद में 63 रन की साझेदारी की। 18वें ओवर में 12 और 19वें ओवर में 14 रन बने तो लगा जीत मिलने जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 32 रन पर दो विकेट लेने वाली सोफी मोलिनेक्स प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने दो विकेट चटकाए। वहीं, मेगन और एश्ले ने एक-एक सफलता हासिल की।