नई दिल्ली, 02 अगस्त (The News Air): टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल ब्रेक पर हैं. वहीं मोहम्मद शमी इन दिनों चोट से उबर रहे हैं और पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने में जुटे हैं. अब दो सबसे सीनियर तेज गेंदबाजों की गैरहाजिरी में टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण को संभालने की जिम्मेदारी आती है मोहम्मद सिराज पर, खास तौर पर वनडे फॉर्मेट में पिछले एक साल से बेहतरीन फॉर्म में हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी सिराज का ऐसा ही जलवा दिखा, जहां उन्होंने दूसरे ओवर में ही विकेट झटक लिया. इस तरह पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उनका दबदबा बरकरार है.
कोलंबो में शुक्रवार 2 अगस्त को भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच शुरू हुआ. टीम इंडिया इस मैच में पहले बॉलिंग करने उतरी. बुमराह और शमी जैसे दिग्गज गेंदबाजों के न होने पर सिराज से ही शुरुआती दबाव बनाए जाने की उम्मीद थी. श्रीलंका के खिलाफ जैसा उनका हालिया रिकॉर्ड रहा है, उससे ये उम्मीद और भी ज्यादा थी और स्टार पेसर ने निराश भी नहीं किया.
पावरप्ले में सिराज का जलवा
सिराज ने टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की और तीसरे ओवर में ही श्रीलंका के ओपनर अविष्का फर्नांडो का विकेट हासिल कर लिया. इसके साथ ही सिराज ने पिछले डेढ़ साल से पावरप्ले में चले आ रहे अपने दबदबे को भी बरकरार रखा. आंकड़े बताते हैं कि जनवरी 2023 से अभी तक वनडे क्रिकेट में पावरप्ले में सबसे ज्यादा 24 विकेट भारतीय पेसर के नाम ही हैं. सिराज ने 25 पारियों में पावरप्ले में ये 24 विकेट हासिल किए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका हैं, जिनके नाम 22 विकेट हैं. बदकिस्मती से मदुशंका इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही चोटिल होकर बाहर हो गए.
.@mdsirajofficial just loves bowling against Sri Lanka 🔥
Watch the action from #SLvIND LIVE now on Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 3, Sony Sports Ten 4 & Sony Sports Ten 5 🙌 #SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia pic.twitter.com/ICgBpHKhGL
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 2, 2024
श्रीलंका पर भारतीय गेंदबाजों का दबदबा
सिर्फ पावरप्ले ही नहीं, बल्कि सिराज पिछले डेढ़ साल से वनडे क्रिकेट में लगातार विकेट हासिल कर रहे हैं. इन 25 पारियों में सिराज ने कुल 45 विकेट हासिल किए हैं. पहले वनडे मैच की अगर बात करें तो इसमें सिराज को सफलता ज्यादा नहीं मिली लेकिन उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. इसका फायदा स्पिनरों को मिला, जिन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ा दी. अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव की फिरकी का श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.