IND vs PAK: कब होगा भारत-पाक के बीच मुकाबला? जानें कब, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव

0
Women's T20 World Cup 2023
Women's T20 World Cup 2023

Women’s T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 WC) का आगाज हो चुका है. शुक्रवार रात को खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका के हाथों 3 रन से रोमांचक शिकस्त का सामना करना पड़ा. आज वर्ल्ड कप में दो मुकाबले खेले जाएंगे. एक मैच में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी तो दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना अभियान 12 फरवरी से शुरू करेगी. इस दिन भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी.

भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-बी में है. इस ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी हैं. पांच टीमों के इस ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. इसी तरह ग्रुप-ए में भी 5 टीमें हैं, जिनमें से दो टीमों को सेमीफाइनल टिकट मिलेगी. ग्रुप-बी से भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि इस ग्रुप के जिस मैच के लिए सभी को बेसब्री से इंतजार है, वह भारत-पाकिस्तान के बीच ही खेला जाएगा.

कब और कहां देखें भारत-पाक का मैच?

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों का यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार, शाम 6.30 बजे मुकाबला शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी उपलब्ध रहेगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. इनमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने इस दौरान 10 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान के हिस्से केवल 3 जीत आई है.

दोनों टीमों की स्क्वाड

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

पाकिस्तान टीम: बिस्माह मारूफ (कप्तान), आइमन अनवर, आलिया रियाज, आईशा नसीम, फातिमा सना, जावेरिया खान, मुनीबा अली, नाशरा संधु, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमस, सादिया इकबाल, सिद्रा अमीन, सिद्रा नवाज, तूबा हसन.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments