10:01 AM, 23-Feb-2024
IND vs ENG Live: भाग्य ने नहीं दिया आकाश दीप का साथ
इंग्लैंड ने सात ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए 37 रन बना लिए हैं। क्राउली 32 रन और डकेट चार रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। डेब्यू कर रहे आकाश दीप को अपने दूसरे ओवर और पारी के चौथे ओवर में ही विकेट मिल जाता, लेकिन वह बदकिस्मत निकले। दरअसल, आकाश ने शानदार इन स्विंग से क्राउली को क्लीन बोल्ड किया। हालांकि, अंपायर ने ओवर स्टेपिंग के लिए उसे नो बॉल दिया। आकाश इससे काफी निराश दिखे।
09:33 AM, 23-Feb-2024
IND vs ENG Live: इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत हो चुकी है। ओपनर्स जैक क्राउली और बेन डकेट क्रीज पर हैं। भारत के लिए सिराज ने पहले ओवर में गेंदबाजी की और उन्हें स्विंग भी मिला।
09:03 AM, 23-Feb-2024
IND vs ENG Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टले, ओली रॉबिंसन, जेम्स एंडरसन।
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
09:00 AM, 23-Feb-2024
IND vs ENG Live: इंग्लैंड के कप्तान ने जीता टॉस
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा गुरुवार को कर दी थी। वहीं, भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव है। जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप आए हैं। उनका यह अंतरराष्ट्रीय डेब्यू है।
Say hello to #TeamIndia newest Test debutant – Akash Deep 👋
A moment to cherish for him as he receives his Test cap from Head Coach Rahul Dravid 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9 #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/P8A0L5RpPM
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
08:54 AM, 23-Feb-2024
IND vs ENG Live: आकाश दीप का डेब्यू
जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट से आराम दिया गया है। ऐसे में उनकी जगह आरसीबी के तेज गेंदबाज आकाश दीप को डेब्यू कराया जा रहा है। वह डेब्यू कैप पाने वाले भारत के 313वें खिलाड़ी हैं। आकाश ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हें भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने डेब्यू कैप सौंपी। आकाश के डेब्यू के समय उनकी मां भी मौजूद रहीं। आकाश ने उन्हें गले से लगाया और भावुक हो गए। आकाश ने 30 प्रथम श्रेणी मैचों में 104 विकेट लिए हैं। 60 रन देकर छह एक पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।
08:43 AM, 23-Feb-2024
IND vs ENG Live: स्टोक्स गेंदबाजी करने को लेकर दुविधा में
कप्तान बेन स्टोक्स ने नेट पर गेंदबाजी के कड़े अभ्यास से भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में गेंदबाजी करने की उम्मीद बढ़ा दी हैं लेकिन इंग्लैंड के कप्तान ने बृहस्पतिवार को यहां बतौर गेंदबाज अपनी उपलब्धता पर संदेह कायम रखना ही सही समझा। घुटने की समस्या के कारण स्टोक्स पिछले साल जून में दूसरे एशेज टेस्ट से बाद से बतौर बल्लेबाज ही खेल रहे हैं। घुटने की समस्या के कारण स्टोक्स पिछले साल जून में दूसरे एशेज टेस्ट से बाद से बतौर बल्लेबाज ही खेल रहे हैं। भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट की पूर्व संध्या पर उन्हें पूरी शिद्दत से गेंदबाजी करते हुए देखा गया। मैच में उनके गेंदबाजी की संभावना के बारे में पूछने पर स्टोक्स ने कहा, ”ना, मुझे लगता है कि ऐसा हो सकता है और शायद नहीं भी।”
08:43 AM, 23-Feb-2024
IND vs ENG Live: पडिक्कल को मिल सकता है मौका
रजत के स्थान पर कर्नाटक के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है। पडिक्कल ने 31 प्रथम श्रेणी मैचों में 44.54 की औसत से 2227 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने छह शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। पडिक्कल ने अपनी पिछली 11 पारियों में पांच शतक लगाए हैं। उन्होंने तीन शतक कर्नाटक के लिए और दो भारत-ए के लिए लगाए हैं। उनके शानदार फॉर्म को देखकर रोहित शर्मा रांची टेस्ट में रजत पाटीदार की जगह उन्हें मौका दे सकते हैं।
08:42 AM, 23-Feb-2024
IND vs ENG Live: रजत पाटीदार प्लेइंग-11 से हो सकते हैं बाहर
रजत पाटीदार प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं। रजत को विशाखापत्तनम टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था। वह पहली पारी में 32 और दूसरी पारी में नौ रन बनाकर आउट हो गए थे। उसके बाद उन्हें राजकोट में फिर से मौका दिया गया। रजत एक बार फिर से फेल हो गए। वह पहली पारी में पांच रन ही बना पाए थे। दूसरी पारी में तो खाता भी नहीं खोल पाए। ऐसे में चार पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाने वाले रजत को बाहर बैठना पड़ सकता है।
08:39 AM, 23-Feb-2024
IND vs ENG Live: पांच गेंदबाज के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
आंकड़ों को देखें तो इस मैदान के पिच की मिजाज के हिसाब से दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिन गेंदबाजों की थ्योरी सही रहती है। इस मैदान पर पिछला टेस्ट 2019 में खेला गया था। तब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट लिए थे। भारतीय स्पिनरों ने आठ विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने टॉम हार्टले के साथ ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को टीम में शामिल किया है। वह लेग स्पिनर रेहान अहमद की जगह लेंगे। तीसरे स्पिनर की भूमिका में जो रूट होंगे। हालांकि रूट बल्लेबाजी में फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने अभी तक 77 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में 107 ओवर किए हैं।
08:39 AM, 23-Feb-2024
IND vs ENG Live: मुकेश और आकाशदीप में चयन की होड़
सिराज के साथ बंगाल के मुकेश कुमार और आकाशदीप में से किसी को चुना जा सकता है। मुकेश कुमार अधिक अनुभवी हैं। उन्होंने हाल में रणजी ट्रॉफी में 10 विकेट लिए थे। वह दूसरे टेस्ट मैच में खेले थे जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 12 ओवर में एक विकेट लिया था। यह देखना होगा कि टीम प्रबंधन मुकेश पर विश्वास बनाए रखता है या आकाशदीप को पहले टेस्ट में खेलने का मौका देता है।
08:38 AM, 23-Feb-2024
IND vs ENG Live: युवा टीम में है दम
फिर चाहे वह यशस्वी जायसवाल हो या सरफराज खान। जायसवाल ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले तीन मैचों में 545 रन बनाए हैं जिसमें दो दोहरे शतक शामिल हैं। सरफराज ने अपने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए। शुभमन गिल ने भी तीसरे नंबर पर अपने पांव जमा लिए हैं। शृंखला में अभी तक सर्वाधिक 17 विकेट लेने वाले बुमराह को विश्राम दिया गया है। धर्मशाला में पांचवें टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और तब बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे लेकिन अभी टीम में मोहम्मद सिराज सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं।
08:38 AM, 23-Feb-2024
IND vs ENG Live: घरेलू मैदान पर लगातार 17वीं सीरीज जीत पर नजर
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति के बावजूद भारत चौथे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड की बैजबॉल (आक्रामक बल्लेबाजी) शैली को धता बताकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने उतरेगा। भारत अभी 2-1 से आगे चल रहा है और उसकी निगाह घरेलू मैदान पर लगातार 17वीं सीरीज जीतने पर लगी हैं। 2012 में एलिस्टर कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम से हारने के बाद भारतीय टीम अपनी धरती पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही है। उसके बाद उसने जो 47 टेस्ट मैच के लिए उनमें से 38 में जीत दर्ज की है। इस बीच उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से ही हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के नेतृत्व में युवा बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
08:21 AM, 23-Feb-2024
IND vs ENG Live Score: विकेट से चूके आकाश दीप, क्राउली को किया बोल्ड पर अंपायर ने दिया नो बॉल
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले की शुरुआत हो रही है। यह मैच रांची में खेला जा रहा है। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। हैदराबाद में पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था। इसके बाद भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम और राजकोट में जीत हासिल की।