INDvsENG भारत ने जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी की जुगलबंदी के बदौलत इंग्लैंड को 292 रनों पर समेटकर दूसरा टेस्ट 106 रनों से जीत लिया। भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली। गौरतलब है कि भारत पहला टेस्ट 28 रनों से हारा था।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में कल के एक विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुुरु किया। 22वें ओवर में अक्षर पटेल ने रेहान अहमद को 23 रन पर पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 29वें ओवर में ऑली पोप 23 रन को अश्विन ने रोहित के हाथो कैच आउट कराकर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। पहले सत्र में इंग्लैंड के बल्लेबाज करीब पांच रन प्रति ओवर की औसत से रन बना रहे थे। इस सत्र में इंग्लैंड ने जहां 127 रन तो बनाये वहीं भारत ने उसके पांच अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। अश्विन ने जो रूट 16 रन को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया। इंग्लैंड का पांचवां विकेट कुलदीप यादव ने जैक क्रॉली 73 रन को पगबाधा आउट कर झटका। इसके बाद बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो 26 रन को पगबाधा कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
इंग्लैंड ने लंच तक 42.4 ओवर में छह विकेट पर 194 रन बना लिये है। उसे जीत के लिए अभी 205 रनों की दरकार है जबकि उसके केवल चार विकेट शेष बचे है।
भारत की ओर से लंच तक आर अश्विन जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिये। , मुकेश कुमार,कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।