The News Air –भारत ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. भारत ने चौथे दिन लंच के बाद ही इंग्लैंड को दूसरी पारी में 292 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया, जबकि मेहमान की जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिला था. भारत की ओर से बल्लेबाज में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पहली पारी में जायसवाल ने दोहरा शतक जड़कर टीम के स्कोर को 396 तक पहुंचाया. वहीं, दूसरी पारी में गिल ने शानदार शतक बनाकर टीम को 255 रन बनाने में मदद की. जसप्रीत बुमराह के छह विकेट के दम पर भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 263 रन पर समेटा. दूसरी पारी में भी बुमराह ने तीन विकेट चटकाए. बुमराह के अलावा दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट अपने नाम किए.