IND vs ENG, 5th Test, Day 2, live Updates: इंग्लैंड की टीम ने पांचवें टेस्ट में पहले बल्लेबाजी की थी और टीम को अच्छी शुरुआत भी मिली थी. लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद उसकी बल्लेबाजी बिखर गई और टीम पहले दिन 218 रनों पर ही ढेर हो गई. इसका एक बड़ा कारण कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी रही जिन्होंने पांच विकेट लिए. उनके अलावा अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने चार विकेट झटके. रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली ने 79 रनों की पारी खेली. उनके अलावा इंग्लैंड का कोई और बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा सका. भारत ने इंग्लैंड के स्कोर के सामने अच्छी शुरुआत की और पहले दिन का अंत एक विकेट के नुकसान पर 135 रनों के साथ किया. रोहित शर्मा पहले दिन 52 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. उनके साथ शुभमन गिल थे जो 26 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरे दिन टीम इंडिया एक मजबूत स्कोर खड़ा करना चाहेगी ताकि इंग्लैंड पर दवाब बना सके. वहीं इंग्लैंड की कोशिश जल्दी से जल्दी टीम इंडिया को ऑल आउट करने की होगी.
मैच के लाइव अपडेट यहां पढ़ें-
- सरफराज खान और देवदत्त पड्डिकल ने पैर जमा लिए हैं और इंग्लैंड के लिए परेशानी बनते दिख रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है.
- रोहित के बाद अगले ओवर में गिल आउट हो गए हैं. उन्हें जेम्स एंडरसन ने बोल्ड किया. गिल ने 150 गेंदों पर 110 रन बनाए जिसमें 12 चौके और पांच छक्के शामिल रहे.
- देवदत्त पड्डिकल अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं और रोहित के जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं.
- भारत को पहला झटका लग गया है. रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. बेन स्टोक्स ने लंबे समय बाद गेंदबाजी की और पहली ही गेंद पर रोहित का विकेट ले गए. रोहित ने 162 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके और तीन छक्के मारे.
- पहले सेशन का खेल खत्म. भारत ने एक विकेट के नुकसान पर बनाए 264 रन. रोहित और गिल ने जमाए शतक.
- गिल ने 59वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मार अपना शतक पूरा कर लिया. गिल का भी ये इस सीरीज में दूसरा शतक है.
- रोहित ने 58वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है. ये उनका इस सीरीज में दूसरा शतक है.
- रोहित-गिल शानदार पारी खेल रहे हैं और शतक के करीब हैं.
- रोहित-गिल ने अपने पैर जमा लिए हैं और अब ये इंग्लैंड की मुश्किल बनते जा रहे हैं.
- गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 40वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए.
- दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर शोएब बशीर ने फेंका.
- रोहित शर्मा पर दूसरे दिन सभी की नजरें होगीं. टीम इंडिया और उनके फैंस चाहेंगे कि रोहित शतक पूरा करें
- टीम इंडिया की कोशिश बड़ा स्कोर करने की होगी ताकि वह इंग्लैंड पर दबाव बना सके