IND vs AUS Highlights : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉशिंगटन सुंदर ने 23 गेंदों में नाबाद 49 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।
सुंदर और जितेश ने दिलाई जीत
187 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा (25) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (24) ने तेज शुरुआत की, लेकिन नाथन एलिस (3 विकेट) ने शुभमन गिल (15) और अभिषेक को आउट कर भारत को मुश्किल में डाला। तिलक वर्मा (29) और अक्षर पटेल (17) ने पारी को संभाला, लेकिन 145 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद भारत फंस गया था।
इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा (22*) ने मोर्चा संभाला। सुंदर ने सिर्फ 23 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाकर भारत को 18.3 ओवरों में ही जीत दिला दी। यह होबार्ट के बेलेरीव ओवल मैदान पर टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा सफल रनचेज है।
डेविड और स्टोइनिस की तूफानी फिफ्टी
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड (6) को चलता किया और फिर जोश इंगलिस (1) को भी पवेलियन भेज दिया। 14 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद टिम डेविड और मिचेल मार्श ने पारी संभाली।
अर्शदीप और वरुण चमके
भारत को बड़ी सफलता वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई, जब उन्होंने मिचेल मार्श (11) और मिचेल ओवेन (0) को लगातार दो गेंदों पर बोल्ड कर दिया। 73 पर 4 विकेट गिरने के बाद, टिम डेविड (38 गेंदों पर 74 रन) और मार्कस स्टोइनिस (39 गेंदों पर 64 रन) ने विस्फोटक पारियां खेलीं और छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवरों में 6 विकेट पर 186 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए।
सीरीज 1-1 से बराबर
इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहला मैच कैनबरा में बारिश के कारण धुल गया था, जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।
मुख्य बातें (Key Points):
- भारत ने होबार्ट T20 में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया।
- वॉशिंगटन सुंदर ने 23 गेंदों पर 49* रन की तूफानी पारी खेली।
- अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए।
- पांच मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है।






