IND vs AUS Nagpur Test: नागपुर टेस्ट से पहले कंगारूओं ने लिया पिच का जायज़ा

0
IND vs AUS Nagpur Test
IND vs AUS Nagpur Test

IND vs AUS Nagpur Test: ऑस्ट्रेलिया टीम एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. ऑस्ट्रेलिया 2017 के बाद टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत दौरा कर रही है. इससे पिछले दौरे पर कंगारू टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं इस बार मेहमान टीम अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ना चहाती है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच का जायज़ा लिया.

इन खिलाड़ियों ने किया पिच का मुआयना

मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम नागपुर पहुंची. यहां टीम के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने पिच का मआयना किया. इसकी तस्वीरें cricket.com.au के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की गईं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वॉर्नर और स्मिथ पिच का हाल लेते हुए दिखआई दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2004 में भारत में टेस्ट सीरीज़ जीती थी.

पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए ये खिलाड़ी

नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को कई बड़े झटके लग चुके हैं. टीम के कई खिलाड़ी अपनी-अपनी चोट के चलते इस सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं. इसमें तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड पहले ही बाहर हो गए थे. इसके बाद अब, टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. ग्रीन को लेकर स्मिथ ने कहा कि पहले टेस्ट मैच में उनके खेलने की संभावना नहीं है.

नागपुर में पहले भी भिड़ चुकी हैं दोनों टीमें

गौरतलब है कि इससे पहले 2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में टेस्ट मैच खेल चुकी हैं. उस मैच में भारतीय टीम ने 172 रनों से जीत दर्ज की थी. यह इस ग्राउंड पर खेला गया पहला टेस्ट मैच था, जब से अब तक यहां कुल 6 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments