काकीनाडा (The News Air): आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में बड़ा हदसा हो गया। यहां के काकीनाडा में एक फैक्ट्री में तेल के टैंक (oil tanks) की सफाई करते समय दम घुटने से सात मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। हादसे के बाद फैक्ट्री में मौजूद लोगों में डर का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और मामले की जांच शुरू की।
उन्होंने बताया कि हादसा ‘जी रागमपेट’ (G Ragampet) में सुबह करीब सात बजे हुआ। प्राथमिकी सूचना के अनुसार जान गंवाने वाले मजदूर पेद्दापुरम मंडल के पदेरू और पुलीमेरू के निवासी थे। फैक्ट्री में तेल के टैंक साफ़ करने के दौरान मजदूरों का दम घटने लगा और थोड़ी ही देर में सभी बेहोश हो गए। बाद में उनकी मौत हो गई।
एक चश्मदीद ने पत्रकारों को बताया कि एक व्यक्ति पहले टैंक में घुसा और वह जब बाहर नहीं आया तो बाकी मजदूर अंदर गए। मजदूरों के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि फैक्टरी प्रबंधन ने मजदूरों को उचित सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए। जिसके कारण यह बड़ा हादसा हो गया। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।