नई दिल्ली, 04 जनवरी (The News Air) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में NDMC द्वारा निर्मित ‘सुषमा भवन’ वर्किंग विमेंस हॉस्टल का उद्घाटन किया और मोती बाग में पशु चिकित्सालय का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल श्री वी.के. सक्सेना, सांसद बाँसुरी स्वराज, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
सुषमा भवन: महिला सशक्तीकरण का प्रतीक : शाह ने कहा कि यह भवन भारत की महिलाओं के लिए सशक्तिकरण और संघर्ष की प्रतीक दिवंगत सुषमा स्वराज को समर्पित है। इसमें 500 वर्किंग महिलाओं के लिए सुरक्षित निवास की व्यवस्था की गई है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहरी विकास विज़न का हिस्सा है, जिसमें ग्लोबल स्टैंडर्ड फैसिलिटी और ई-गवर्नेंस पर जोर दिया गया है।
शहरी विकास और स्मार्ट सिटी मिशन : पिछले 10 वर्षों में, मोदी सरकार ने शहरी विकास के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं, जिनमें स्मार्ट सिटी मिशन, 1000 किमी मेट्रो नेटवर्क का विस्तार, और पर्यावरण अनुकूल योजनाएं जैसे पीएम-सूर्यघर योजना और स्वच्छ भारत अभियान शामिल हैं। श्री शाह ने दिल्ली के विकास के लिए 68 हजार करोड़ रुपये के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उल्लेख किया, जिसमें एक्सप्रेसवे, रेलवे गलियारे, और विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर्स शामिल हैं।
शीशमहल और दिल्ली की राजनीति : शाह ने 50 हजार गज क्षेत्र में बने 45 करोड़ रुपये के “शीशमहल” का मुद्दा उठाते हुए दिल्ली सरकार पर विकास की बजाय फिजूलखर्ची का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जनता अब इस खर्च का हिसाब मांग रही है।
महिलाओं के लिए नई पहल : इस कार्यक्रम में श्री शाह ने स्वनिधि योजना और स्किल इंडिया मिशन का भी उल्लेख किया, जो युवाओं और रेहड़ी-पटरी वालों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने सुषमा स्वराज को महिला सशक्तीकरण के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।