निगम चुनाव में देरी का मामला, पंजाब सरकार ने HC से की ये मांग

0
Narendra Modi Security Lapse

चंडीगढ़ 16 जनवरी (The News Air) कार्यकाल पूरा होने के बाद भी पंजाब की 5 नगर निगमों के चुनाव न करवाने के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में पंजाब सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की है। सरकार ने कहा है कि वार्डबंदी से जुड़ा एक मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, जिसकी सुनवाई 30 जनवरी को तय है। इसके चलते सरकार ने हाईकोर्ट से केस की सुनवाई के लिए समय की मांग की गई। इसे लेकर हाईकोर्ट ने 5 फरवरी को इस मामले की अगली सुनवाई रखी है और उसमें चुनाव कार्यक्रम पेश करने के आदेश दिए हैं।

आपको बता दें कि अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, जालंधर और फगवाड़ा की नगर निगमों का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद भी चुनाव न करवाने के मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस मामले में अगली सुनवाई के दौरान सरकार अपना जवाब दाखिल करेगी इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments