पठानकोट (The News Air)पंजाब के पठानकोट के कस्बा सरना के वार्ड नंबर 45 में आज उस समय हाहाकार मच गई, जब 25 व 30 वर्षीय दो युवक अपने आपको किसी धार्मिक संस्था का प्रचार करने वाले बताकर लोगों के घरों ताक-झांक करते पकड़े गए। मोहल्लावासियों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें कि पिछले दिनों पठानकोट के हलका भोआ में हो रही लगातार चोरियों ने लोगों के नाक में दम कर रखा है। जिसके कारण लोगों का घरों से भी निकलना मुश्किल हो गया। आज सुबह 10:30 बजे के करीब दो अंजान युवक वार्ड नंबर-45 की गली में घूमते दिखाई दिए। लोगों द्वारा पूछने पर युवकों ने अपनी पहचान किसी धार्मिक संस्था से जुड़ी बताई। कहा कि वह धर्म प्रचार का काम कर रहे हैं।
दोनों युवकों ने स्वयं को बताया गूंगा
इतना ही नहीं उन्होंने अपने आपको गूंगा (न बोल सकने वाले) बताया। जब मोहल्लावासियों ने थोड़ा गुस्से में पूछा तो उनमें से एक ने बोलना शुरू कर दिया। तब मोहल्लावासियों का शक यकीन में बदल गया। उसी समय उन्होंने पुलिस को सूचना दी एवं दोनों को पुलिस हिरासत में दे दिया।

पकड़े गए युवक से पूछताछ करते पुलिस कर्मी।
हैरानी तो तब हुई जब मोहल्लावासी इकट्ठे होकर पुलिस चौकी गए तो गूंगा बताने वाले दोनों युवक वहां तोते की तरह बोलने लगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड नंबर-45 के MC शालू भट्टी ने बताया कि कोई भी धर्म बिना बुलाए लोगों के घर में जाकर पर्चे बांटने एवं प्रचार करने के लिए नहीं कहता। जिस तरह से इन दो अनजान लोगों ने ड्रामा किया, इससे साफ पता चलता है कि यह किसी ताक में मोहल्ले में घूम रहे थे।
पूरे गैंग का पता लगाने की मांग
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इन पर कार्रवाई कर पूरे गैंग का पता लगाया जाए, ताकि लोगों का अपने घरों में रहना आसान हो। जब इस संबंध में DSP रूरल समीर सिंह मान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इन दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अपनी छानबीन कर जल्द कार्रवाई करेगी।