पठानकोट (The News Air) पंजाब सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेशों “21 फरवरी तक पंजाबी भाषा लाजमी” को लेकर पंजाबी भाषा विभाग के इंचार्ज सुरेश मेहता ने शुक्रवार को पठानकोट में नगर निगम के मेयर पन्ना लाल भाटिया के साथ बैठक की। इस मौके पर शहर के दुकानदार भी मौजूद रहे।
पंजाबी को लागू करने को लेकर मेयर को पत्र सौंपते हुए।
बैठक में पंजाबी भाषा विभाग के इंचार्ज ने सरकार की तरफ से जारी की गई नई गाइडलाइन के बारे में बताया। वहीं उन्होंने पंजाब की मातृभाषा पंजाबी को तरजीह देने के लिए भी जोर दिया। पठानकोट के नगर निगम के मेयर पन्नालाल भाटिया ने कहा कि वह जल्द सभी व्यापारियों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करेंगे की पंजाब सरकार के इस आदेश को पूरी तरह से लागू किया जाए।
उन्होंने कहा कि हमने कहा कि सभी भाषाएं सम्माननीय हैं लेकिन 21 फरवरी के बाद हर जगह बोर्डों पर सबसे ऊपर हमारी मातृभाषा पंजाबी ही लिखी होनी चाहिए। उसके नीचे आप किसी भी भाषा का प्रयोग कर सकते हैं।