मोगा (The News Air)पंजाब के मोगा में पुलिस ने जालंधर हाईवे पर बने ‘बिल्ले के ढाबे’ पर छापामारी के दौरान 800 लीटर डीजल बरामद किया है। ढाबा संचालक यह डीजल अवैध तरीके से लोगों को बेचते थे। पुलिस कार्रवाई के दौरान ढाबा संचालकों की ओर से काम में रूकावट डालने के मामले में पुलिस द्वारा भाई-बहन समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
दूसरी ओर ढाबा संचालक ने पुलिस पर आरोप लगाया कि सिविल कपड़ों में 4 पुलिस मुलाजिम उनके ढाबे पर आए। उनके ढाबे से चिप्स के पैकेट लेने के अलावा 3 गाड़ियों की रखी चाबियां उठा ली। विरोध करने पर उनके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। उन्होंने धर्मकोट थाने में फोन कर पुलिस बुलाई तो पुलिस मुलाजिमों के आते ही सिविल कपड़ों में मुलाजिमों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई।
ASI बोले- महंगे भाव में बेचते हैं डीजल
थाना धर्मकोट के ASI गुरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि बिल्ले के ढाबे पर वहां रुकने वाली गाड़ियों से डीजल निकालकर आगे ग्राहकों को महंगे भाव में बेचा जाता है। पुलिस ने रेड कर 800 लीटर डीजल जब्त कर लिया जो 4 डर्मों में भरा हुआ था।
इस दौरान ढाबा संचालकों ने पुलिस के साथ हाथापाई करने के साथ-साथ पुलिस ड्यूटी में रुकावट डालनी शुरू कर दी। पुलिस द्वारा डीजल से भरे ड्रम को कब्जे में लेने के बाद ढाबा संचालक भगत सिंह, उसकी बहन रजनी निवासी धर्मकोट के अलावा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 379 ,411 ,353, 186 ,332 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
मोगा में ढाबा संचालक पर पुलिस ने 4 ड्रमों में 800 लीटर डीजल बरामद किया है।
ढाबे पर 4 पुलिसकर्मियों ने की मारपीट
दूसरी ओर आरोपी बनाए गए भगत सिंह और रजनी की बहन जीवन कौर ने बताया कि रात 12:00 बजे के बाद एक गाड़ी उनके ढाबे पर आकर रुकी। उसमें से 4 लोग नीचे उतरे। वह सीधे उनके ढाबे के ऑफिस में पहुंच गए। खाने-पीने के सम्मान के कुछ पैकेट व गाड़ियों की चाबी उठा ली। ढाबे से बाहर आने पर उसने पुलिस मुलाजिमों का विरोध किया। उन्होंने उनके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दी। इतने में उसकी बहन रजनी ने थाना धर्मकोट पुलिस को फोन पर सूचित किया।
इतने में ASI गुरदेव सिंह मौके पर पहुंचे। उन लोगों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में उसके समेत ,उसके भाई गुरु भगत सिंह, माता मनजीत कौर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं, पुलिस का एक बड़ा अधिकारी भी वहां पहुंचा था, लेकिन वह अपनी गाड़ी में ही बैठा रहा। बाद में पुलिस उनके यहां से डीजल के दाम उठाकर ले गई।
गाड़ियों और जनरेटर के लिए खरीदा डीजल
इसी बीच उनको पता चला कि जो लोग सिविल कपड़ों में आए थे वह पुलिस मुलाजिम है। उनके पास तीन गाड़ियां, दो जनरेटर, 10 किल्ले जमीन है। उनको डीजल की जरूरत पड़ती रहती है। ऐसे में 27 जनवरी को उनके द्वारा 5 ड्रम डीजल खरीदे गए थे। उनमें से एक डीजल की लागत हो गई थी, जबकि 4 ड्रम उनके पास पढ़े थे। उनके द्वारा एसएसपी को शिकायत देकर इंसाफ की मांग की गई है।