लुधियाना (The News Air) पंजाब के जिला लुधियाना में मानसिक रूप से परेशान युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक का सिर और धड़ दोनों अलग हो गए। मरने वाले की पहचान रवि कुमार निवासी जवाहर नगर के रूप में हुई है। रवि गुरुद्वारा साहिब से लंगर छक कर माडल ग्रांम स्टेशन की रेलवे ट्रेक पर जा रहा था।
मानसिक रूप से था परेशान
बताया जा रहा है मां की मौत के बाद रवि अपना मानसिक संतुलन खो चुका था। इस कारण उसे गाड़ी आने का पता ही नहीं चला। ट्रेन के नीचे आने के बाद तुरंत ट्रेन के लोको पायलट ने लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सूचना थी। वहीं आस-पास के लोग भी एकत्र हो गए। फिलहाल अभी किस ट्रेन की चपेट में रवि आया इसकी जानकारी जांच अधिकारी का पास नहीं थी।
मौके पर थाना जी.आर.पी से ASI राकेश कुमार पहुंचे। काफी देर तक को पुलिस को युवक की पहचान हो नही पाई। आस-पास के लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो युवक की पहचान हुई। पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाया। रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना भेजा गया।
पुलिस मुताबिक रवि का दिमागी सुतंलन खो चुका था। लोग बताते है कि अक्सर वह इलाके में इधर-उधर घुमता रहा था। आज अचानक ही वह ट्रेन की चपेट में आ गया।