नई दिल्ली 10 जुलाई (The News Air): हरियाणा के हिसार से 17 वर्षीय युवती के बलात्कार का मामला सामने आया है। युवती असम की रहने वाली है। वह मूलरूप से असम निवासी व्यक्ति के साथ काम के सिलसिले में हिसार आई हुई थी।
युवती का दोस्त हिसार में किसी युवक को जनता था, जो उन्हें हिसार में काम दिलवा सकता था।जिसके बाद दोनो ट्रेन के माध्यम से हिसार आ गए। यहां युवक की पहचान का लड़का रोहिम बादशा युवती और उसके दोस्त को बस में बैठा कर हिसार के किसी गांव में लेकर आ गया।
जिसके बाद गांव में उन्हें रोहित का पहचाने वाला व्यक्ति बलवंत मिला। जिसके बाद सभी शाम को बलवंत के घर रुके। यहां बलवंत और रोहिम ने मिलकर युवती के दोस्त को शराब पिला दी। जिससे वह बेहोश हो गया।
युवक के बेहोश होते ही दोनो ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने युवती का गैंगरेप किया। जब आरोपी किसी काम से झोपड़ी के बाहर गए तो युवती मौका मिलते ही वहां से भगा निकली।और गांव के बाहर एक फैक्ट्री में मौजूद बुजुर्ग दंपत्ति को आपबीती बताई।
बुजुर्गों ने युवती की मदद की, रात भर वह फैक्ट्री में ही छुपी रही। सुबह होते ही युवती आदमपुर थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया की वह अपने मां–बाप को बिना बताए चुपके से नौकरी के लालच में घर से भाग आई थी।
उसके पिता मंदबुद्धि है, जिस युवक के साथ वह आई थी। वह भी असम का ही रहने वाला है। युवती ने बताया की वह युवक को 3 वर्षों से जानती है। और उसी के भरोसे पर घर से आई थी। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुट गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।