अमृतसर (The News Air) पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप सिंह धालीवाल मंगलवार अचानक अमृतसर की सब्जी मंडी में पहुंच गए। मंडी में गंदगी देख मंत्री धालीवाल का पारा चढ़ गया। जिसके बाद उन्होंने सरकारी अफसरों को दो-टूक शब्दों में साफ कह दिया कि अगर नौकरी करनी है तो काम करो। बहाने अच्छे हैं, लेकिन काम करना ही पड़ेगा।
अमृतसर की सब्जी मंडी में फैली गंदगी।
मंत्री धालीवाल ने बताया कि मंडी को लेकर कई शिकायतें उन्हें मिल रही थी। यही कारण है कि वह आज मंडी पहुंचे हैं। धालीवाल ने इस दौरान की साफ सफाई व अधूरे कामों को देख गुस्सा हुए। उन्होंने कहा कि यहां पूरे शहर के लोग सब्जी लेने आते हैं, लेकिन यह मंडी को खुद बीमार है। उन्होंने अफसरों को अगले दौरे से पहले साफ-सफाई करने के आदेश दिए हैं।
आढ़तियों ने किए मंडी में कब्जे
आढ़तियों ने सब्जी मंडी में कब्जे कर रखे हैं। आढ़ती अपने वाहन मंडी में खड़े रखते हैं। कई जगह पानी इकट्ठा हो चुका है और मच्छर-मक्खियां वहां घूमती हैं। मंडी अधिकारियों ने यह पूरे आरोप आर्मी पर डाल दिए, लेकिन धालीवाल ने स्पष्ट कहा कि गंदगी उठाने व साफ करने के लिए कभी आर्मी नहीं रोकती। यह बहाने बनाने बंद करके काम करना चाहिए।
टाइलों के लिए पैसे पास, रेत डाल चले गए
मंडी सदस्यों ने इस दौरान टाइलों को लेकर हुए काम और उसकी जांच की भी मांग की। मंडी सदस्यों ने बताया कि मंडी में टाइलों के लिए पैसे अलॉट हुए थे, लेकिन टाइलें नहीं लगी और वहां रेत डाल कर चले गए।
आर्मी के कारण आ रही दिक्कत
मंडी सदस्यों का कहना है कि यहां काम करवाने के लिए आर्मी उनके लिए दिक्कत खड़ी कर देती है। आर्मी ना जमीन के लेवल को ऊंचा करने देती है और न ही कहीं ईंट लगवाने देती है। केवल धालीवाल ने इस पर आर्मी अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है।