अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर शहर के गांव गिदडांवाली निवासी एक महिला को उसके नशेड़ी पति ने बुरी तरह से पीट-पीट कर घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस से नशेड़ी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
15 साल पहले शादी, पिता की मौत, भाई दिव्यांग
अस्पताल में उपचाराधीन माया देवी पत्नी हंसराज ने बताया कि उसकी शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसके पिता की मौत हो गई, जबकि उसका भाई दिव्यांग है। माया देवी ने बताया कि शादी के बाद उसके घर में एक लड़के और 2 लड़कियों ने जन्म लिया।
गेहूं सीजन में काम करने को कहने पर पीटा
माया ने बताया कि पति के शराब पीने की आदत के कारण उसका जीवन आर्थिक तंगहाली में बीता। उसने भी दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण शुरू कर दिया। उसने घर की स्थिति सही नहीं होने पर अपने पति को गेहूं सीजन में काम करने की सलाह दी तो उसने लाठी से पीटा।
बेटे का इलाज नहीं कराया, बीमारी से मौत
माया ने बताया कि करीब 20 दिन पहले ही उसके 9 साल के बेटे की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। उसने अपने बेटे का अपने स्तर पर इलाज करवाकर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं बच सका। यदि उस समय मेरे पति ने बेटे का बढ़िया इलाज करवाया होता तो उसका बेटा जीवत होता। माया ने बताया कि अब उसके पास 2 बेटियां हैं, जिनका पालन पोषण पोषण वह खुद मजदूरी करके कर रही है।