Imran Khan Sister Threatens Pakistan Government: पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जिंदगी को लेकर चल रही अटकलों के बीच, उनकी बहन नोरीन नियाजी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने इस्लामाबाद के गलियारों में खलबली मचा दी है। नोरीन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और ताकतवर आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को सीधी और खुली धमकी देते हुए कहा है, “अगर मेरे भाई को किसी ने हाथ भी लगाया, तो इनकी नस्लें नहीं बचेंगी।”
‘इमरान को कुछ हुआ तो…’
नोरीन नियाजी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए अपना गुस्सा और डर जाहिर किया। उन्होंने कहा कि 4 नवंबर के बाद से न तो परिवार का कोई सदस्य और न ही कोई वकील इमरान खान से मिल पाया है। उन्हें पूरी तरह से आइसोलेशन में रखा गया है और किसी को भी उनकी खैरियत की खबर नहीं दी जा रही है।
नोरीन ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर इमरान खान का कत्ल हुआ, तो जो सीनेटर और हुक्मरान अपनी कुर्सियों पर बैठे हैं, उन सबका कत्ल होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की पूरी अवाम इमरान खान के साथ चट्टान की तरह खड़ी है और अगर उन्हें कुछ हुआ तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
‘जेल के बाहर पहरा, अंदर क्या हो रहा है?’
इमरान खान की सुरक्षा को लेकर चिंताएं इसलिए भी बढ़ गई हैं क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदियाला जेल के बाहर 700 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। परिवार का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर इमरान से मिलने से रोका जा रहा है। नोरीन ने कहा कि जब तक कोई अपनी आंखों से देखकर नहीं बताएगा कि इमरान सही सलामत हैं, तब तक हम कैसे यकीन कर लें?
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री भी इमरान खान से मिलने जेल गए थे, लेकिन उन्हें भी खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके बाद उन्होंने जेल के बाहर धरना भी दिया, लेकिन जेल प्रशासन ने दरवाजे नहीं खोले।
मौत की अफवाहों पर सरकार की सफाई
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि इमरान खान की जेल में मौत हो गई है। इन अफवाहों ने न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया में उनके समर्थकों को बेचैन कर दिया। हालांकि, इन दावों के बीच पाकिस्तान सरकार ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि इमरान खान जीवित हैं और जेल में सुरक्षित हैं।
लेकिन परिवार का सवाल वही है- अगर वो ठीक हैं, तो उन्हें हमसे मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा? नोरीन नियाजी ने कहा कि उन्हें पता नहीं कि ये लोग (सरकार और सेना) क्या चाहते हैं, लेकिन इमरान इंशाअल्लाह जेल से बाहर आएंगे और वे सभी मुकदमों से बरी भी हो चुके हैं, फिर भी उन्हें कैद रखा गया है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
इमरान खान की बहन नोरीन नियाजी ने पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ को धमकी दी है।
-
नोरीन ने कहा कि अगर इमरान को कुछ हुआ तो इनकी नस्लें नहीं बचेंगी।
-
4 नवंबर के बाद से इमरान खान से किसी को मिलने नहीं दिया गया है।
-
जेल के बाहर 700 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जिससे शक गहरा रहा है।
-
सरकार ने इमरान की मौत की खबरों का खंडन किया है, लेकिन परिवार मिलने की जिद पर अड़ा है।






