Pakistan Political Crisis पाकिस्तान की सियासत में भूचाल आ गया है। इमरान खान के समर्थन में हो रहे प्रदर्शनों के बीच रावलपिंडी की सड़कों पर एक ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा दी हैं। अदियाला जेल के बाहर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी को पुलिस ने बीच सड़क पर गिराकर पीटा, जिससे पूरे देश में तनाव का माहौल है।
यह घटना तब हुई जब सीएम सोहेल अफरीदी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन करने के लिए जेल के बाहर पहुंचे थे। वहां भारी सुरक्षा बल तैनात था और पीटीआई समर्थकों की भीड़ बेकाबू हो रही थी। जैसे ही मुख्यमंत्री वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें और उनके साथियों को रोक दिया। धक्का-मुक्की इतनी बढ़ी कि पुलिसकर्मियों ने एक सूबे के मुख्यमंत्री को लात-घूंसों से मारा और जमीन पर गिरा दिया।
‘इमरान के बेटे ने मांगा जिंदा होने का सबूत’
इस सियासी ड्रामे के बीच इमरान खान के बेटे कासिम खान ने एक भावनात्मक अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने पिता के जिंदा होने का सबूत मांगा है। कासिम ने लिखा कि उनके पिता को गिरफ्तार हुए 845 दिन हो चुके हैं और पिछले छह हफ्तों से उन्हें ‘डेथ सेल’ में अकेले रखा गया है। न तो किसी को उनसे मिलने दिया जा रहा है और न ही कोई फोन कॉल करने दी जा रही है। बेटे का आरोप है कि सरकार जानबूझकर उनके पिता की असलियत छिपा रही है।
‘सेना के आदेश पर हुआ सीएम पर हमला?’
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी पर यह हमला सेना के आदेश पर किया गया है। अफरीदी ने खुद आरोप लगाया है कि इमरान खान तक पहुंच को रोकना और उनकी सेहत की जानकारी छिपाना जनता के भरोसे के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इमरान खान को कुछ भी हुआ, तो इसके अंजाम की पूरी जिम्मेदारी शहबाज शरीफ सरकार की होगी।
‘सड़क पर उतरने की चेतावनी’
पिटाई के बाद गुस्से में आए सोहेल अफरीदी ने सरकार को ललकारा है। उनका कहना है कि सरकार को इमरान खान की सेहत और सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के सही जवाब देने होंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वे जनता के साथ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर भी तंज कसते हुए कहा कि देश के बिगड़ते हालात के लिए वही जिम्मेदार हैं।
‘जानें पूरा मामला’
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लंबे समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। हाल ही में उनकी पार्टी पीटीआई और उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि इमरान खान से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा और उनकी जान को खतरा है। इसी विरोध को जताने के लिए खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अदियाला जेल पहुंचे थे, जहां उनके साथ पुलिस ने बदसलूकी और मारपीट की। इस घटना को पीटीआई ने लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताया है।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
खैबर पख्तूनख्वा के सीएम सोहेल अफरीदी को अदियाला जेल के बाहर पुलिस ने लात-घूंसों से पीटा।
-
इमरान खान के बेटे कासिम ने दावा किया कि उनके पिता को 6 हफ्तों से डेथ सेल में रखा गया है।
-
सीएम अफरीदी ने चेतावनी दी कि अगर इमरान को कुछ हुआ तो जिम्मेदारी शहबाज सरकार की होगी।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम पर हमले की कार्रवाई सेना के आदेश पर हुई।






