खत्म हुई महत्वपूर्ण बैठक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को दिए ये कड़े निर्देश

0

लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के लिए बाद आज सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की है। ये बैठक अब खत्म हो गई है और सीएम ने सभी को आगामी चुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा है, साथ ही सभी को निर्देश दिए है कि अपने प्रभारी क्षेत्र में हफ्ते में 2 दिन रहना है। बैठक में सीएम ने कहा कि ईमानदार और जिताऊ प्रत्याशी का ही चयन किया जाए सिफारिश करने वाले प्रत्याशी को टिकट न दिया जाए।

हफ्ते में 2 दिन तक रात्रि विश्राम

मीटिंग में 10 सीटों उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभारी मंत्रियों से मुलाकात की और हर एक ग्रुप से अलग-अलग उनके क्षेत्र का हाल जाना। वहीं, मुख्यमंत्री योगी की तरफ से सभी दसों ग्रुप को  निर्देश भी दिए गए कि सभी को अपने प्रभारी क्षेत्र में हफ्ते में 2 दिन तक रात्रि विश्राम करनी है जब तक की चुनाव समाप्त न हो जाए। साथ ही मुख्यमंत्री की तरफ से सभी प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि हर एक ग्रुप को कार्यकर्ताओं के साथ बात करनी है और सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने में करना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इन मुद्दों पर की गई चर्चा

आगे बैठक में उपचुनाव को लेकर हुई बातचीत हुई और कहा गया ईमानदार और जिताऊ प्रत्याशी का ही चयन किया जाए सिफारिश करने वाले प्रत्याशी को टिकट न दिया जाए। साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई की उपचुनाव वाले क्षेत्रों में जातिगत समीकरण क्या है, क्या मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा में  मुस्लिम प्रत्याशी उतार सकते हैं और विपक्षी दल के कौन प्रत्याशी हो सकते हैं? साथ ही चर्चा की गई कि मौजूदा समय की स्थितियां क्या है? और पीडीए गठबंधन का इन क्षेत्रों में अभी कितना असर है?

वहीं, यूपी कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “बैठक में विकास परियोजनाओं, बाढ़ की स्थिति आदि पर चर्चा हुई। आगामी उपचुनाव में सभी 10 सीटें जीतनी हैं, इसलिए उस (विधानसभा उपचुनाव) पर भी चर्चा हुई है”

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments