इस बार के प्लेसमेंट सेशन में कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच को 41 लाख रुपये का औसत पैकेज मिला है। इसी ब्रांच में कंपनियों की ओर से 2.4 करोड़ रुपये सालाना पैकेज भी ऑफर किया गया है। इंस्टीट्यूट की ओर से कहा गया है कि कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच के स्टूडेंट केवल इसी क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि बैंकिंग और डिजाइन में भी हायर किए गए हैं।
प्लेसमेंट ड्राइव में Apple, Cisco, Accenture, IBM जैसी बड़ी कंपनियों के नाम भी शामिल रहे। ड्राइव में इन्वेस्टमेंट बैंक और फाइनेंस सेक्टर की ओर से भी स्टू़डेंट्स का काफी संख्या में हायर किया गया। इसमें BNY Melon, Goldman Sachs, Bank of America, American Express और Square Point जैसे नाम शामिल थे। इसके अलावा भारतीय कंपनियों में रिलायंस, बजाज, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भी शामिल रहे। इसके अलावा रुबिक, इनफर्निया, कोहेसिटी, थॉटपोस्ट, एल्फाग्रेप, राकुटेन, शिमिजू और सैमसंग आदि कंपनियों ने भी इस प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा लिया था। इससे पहले आईआईटी कानपुर में भी स्टूडेंट्स को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का जॉब ऑफर दिया गया था।