IIRF 2024 Rankings: इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) ने बिजनेस स्कूलों के लिए 2024 रैंकिंग जारी की है। फेडरेशन फॉर वर्ल्ड एकेडमिक्स (एफडब्ल्यूए) के तहत मैक्शन कंसल्टिंग ने 300 से अधिक मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का मूल्यांकन किया, जिसमें 50 गवर्मेंट और 160 प्राइवेट इंस्टीट्यूट की रैंकिंग की गई। आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बेंगलुरु, आईआईएम कोलकाता, आईआईएम लखनऊ, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय और आईआईएम कोझिकोड टॉप गवर्मेंट एमबीए कॉलेज हैं।
6 कैटेगरी में रैंकिंग
रैंकिंग में 6 कैटेगरी शामिल हैं। जिसमें गवर्मेंट और निजी संस्थानों की ओवर ऑल रैंकिंग, यूनिवर्सिटी प्रोग्राम के टॉप 50 बिजनेस स्कूल, रिसर्च के लिए टॉप 50 बिजनेस स्कूल, रोजगार के लिए टॉप 50 स्कूल ऑफ एमिनेंस और टॉप 20 उभरते बिजनेस स्कूल।
क्या हैं मुल्यांकन के मानदंड
मूल्यांकन मानदंड में प्लेसमेंट परफॉर्मेंस, लर्निंग रिसोर्स और शिक्षाशास्त्र, रिसर्च, इंडस्ट्री इनकम एंड इंटीग्रेशन, प्लेसमेंट स्ट्रेटजी एंड सपोर्ट, फ्यूचर ओरिएंटेशन, एक्सटर्नल परसेप्शन एंड इंटरनेशनल आउटलुक (ईपीआईओ) शामिल हैं। एमबीए कोर्स करने की सोच रहे कैंडिडेंट्स के लिए ये रैंकिंग इंपोर्टेंट हैं।
ओवर ऑल रैंकिंग में टॉप 10 गवर्मेंट बी-स्कूल
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद
नेशनल रैंक: 1
प्लेसमेंट परफॉर्मेंस: 139.28
एफएमएस-फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
नेशनल रैंक: 2
प्लेसमेंट परफॉर्मेंस: 138.42
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता, कोलकाता
नेशनल रैंक: 3
प्लेसमेंट परफॉर्मेंस: 138.71
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलोर, बेंगलुरु
नेशनल रैंक: 4
प्लेसमेंट परफॉर्मेंस: 138.42
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोझिकोड
नेशनल रैंक: 5
प्लेसमेंट परफॉर्मेंस: 137.85
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ
नेशनल रैंक: 6
प्लेसमेंट परफॉर्मेंस: 135.85
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, नई दिल्ली
नेशनल रैंक: 7
प्लेसमेंट परफॉर्मेंस: 135.42
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुंबई
नेशनल रैंक: 8
प्लेसमेंट परफॉर्मेंस: 132.28
आईआईएम इंदौर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर
नेशनल रैंक: 9
प्लेसमेंट परफॉर्मेंस: 130.56
शैलेश जे मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, आईआईटी बॉम्बे
नेशनल रैंक: 10
प्लेसमेंट परफॉर्मेंस: 130.14
देश में 2,900 से अधिक प्राइवेट एमबीए स्कूल
आईआईआरएफ एमबीए रैंकिंग में भारत के 44 टॉप गवर्मेंट कॉलेज और 135 प्राइवेट कॉलेज शामिल हैं। भारत में 2,900 से अधिक प्रइवेट एमबीए स्कूल हैं। इनमें से अधिकांश प्राइवेट इंस्टीट्यूट नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षाओं जैसे कैट, जीमैट आदि को स्वीकार करते हैं, जबकि कुछ अपनी स्वयं के एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से एडमिशन लेते हैं। आमतौर पर CAT स्कोर इन प्रतिष्ठित कॉलेजों में एडमिशन के लिए पर्याप्त होता है।
मास्टर डिग्री के आईआईएम बेस्ट
मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) है। 20 संस्थानों को शामिल करते हुए, IIM अपनी प्रबंधन शिक्षा के लिए प्रसिद्ध हैं, जिनमें IIM अहमदाबाद, IIM बैंगलोर, IIM कलकत्ता, IIM इंदौर और IIM लखनऊ शामिल हैं।