नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अंडरग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को एक बार फिर से ओपन करने का ऐलान किया है। ऐसे उम्मीदवार जो अभी भी इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाएं हैं उनको इस अपडेट से बड़ी राहत मिलेगी। NTA ने 11 अप्रैल से 13 अप्रैल यानी दो दिनों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से ओपन करने का ऐलान किया है। बता दें कि इससे पहले नीट के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 अप्रैल थी।
इस वजह से लिया गया ये फैसला
बता दें कि कई सारे छात्रों ने NTA से दोबारा से रजिस्ट्रेशन विंडो को ओपन करने की अपील की थी। जिस वजह से एनटीए को यह फैसला करना पड़ा। एक आधिकारिक अधिसूचना में एनटीए ने कहा कि नीट यूजी 2023 की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को दोबारा से ओपन करने के लिए उम्मीदवारों की अभ्यावेदन मिले हैं। जिस वजह से ऐसे स्टुडेंट्स की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडों को दोबारा से ओपन करने का फैसला किया गया है।
NEET का फॉर्म भरने का एक और मौका
NTA ने बताया कि यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक दूसरा मौका है जो पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर पाए थे। साथ ही ऐसे उम्मीदवार भी जो अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं वे भी नीट का फॉर्म इस दौरान अप्लाई कर पाएंगे। बता दें कि लगभग 239 छात्रों ने NTA से रजिस्ट्रेशन विंडो को ओपन करने की अपील की थी। स्टुडेंट्स ने बताया कि वे पेमेंट फेल, डॉक्युमेंटेशन इरर और सर्वर डाउन होने की वजह से अपना फॉर्म अप्लाई नहीं कर पाए थे।
फॉर्म भरने का यह है आखिरी मौका
NTA ने कहा कि नीट 2023 का फॉर्म अप्लाई करने का यह आखिरी मौका है। जिस वजह से उम्मीदवारों को यह सलाह दी जा रही है कि वे बेहद सावधानी से अपना फॉर्म भरें। किसी भी तरह की चूक होने पर सुधार का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। नीट परीक्षा का आयोजान 7 मई को किया जाएगा।