Hush Money Case: ट्रम्प पर चलेगा क्रिमिनल केस, 4 अप्रैल को कर सकते हैं सरेंडर

0
Hush Money Case
Hush Money Case

नई दिल्ली (The News Air) Hush Money Case: जहां एक तरफ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) पर अब क्रिमिनल केस (Crimal Case) चलने वाला है। वहीं न्यूयॉर्क की मैनहैटन ग्रैंड जूरी ने आगामी गुरुवार को उन पर मुकदमा चलाने का फैसला किया है। 

4 अप्रैल को सरेंडर

दरअसल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पॉर्न स्टार के साथ अफेयर और उसे चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में ट्रंप पर ये केस चलेगा। ऐसे में अब ट्रम्प अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति होंगे जिन पर आपराधिक मामला चलेगा। वे मंगलवार यानी आगामी 4 अप्रैल को सरेंडर कर सकते हैं।

इस मुकदमे को लेकर पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि, “मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। इसकी न्यूयॉर्क में निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती। मैं अमेरिका की जनता के साथ खड़ा हूं इसलिए मुझ पर ये संगीन आरोप लगाए जा रहे हैं। लेकिन यह सब राष्ट्रपति  जो बाइडेन पर भारी पड़ेगा। अमेरिका की जनता सब समझती है कि कट्टरपंथी और वामपंथी डेमोक्रेट क्या कर रहे हैं। हर कोई इसे देख रहा है।”

स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़ा है मामला 

बता दें कि, यह मामला 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए 1.30 लाख डॉलर के भुगतान में ट्रंप की संलिप्तता की जांच से जुड़ा है। आरोप है कि यह भुगतान इसलिए किया गया, ताकि डेनियल्स रिपब्लिकन नेता ट्रंप से अपने कथित यौन संबंधों पर चुप रहें। राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की होड़ में शामिल विवेक रामास्वामी और निकी हेली ने आरोप लगाया कि ट्रंप के खिलाफ अभियोग “बदले की राजनीति है।” उन्होंने इसे देश के इतिहास में एक “काला दिन” करार दिया।

कौन है स्टॉर्मी डेनियल्स

बता दें कि, स्टॉर्मी डेनियल्स (stormy daniels) पोर्न स्टार और स्ट्रिपर हैं। वो एक राइटर-डायरेक्टर भी हैं। कई पुरस्कार भी उन्होंने अपने नाम किए हैं। नाइटमूव्स, एवीएन और एक्सआरसीओ हॉल ऑफ फेम की वो मेंबर हैं।

स्टॉर्मी से बार बार संबंध बनाना चाहते थे ट्रम्प  

मामले पर उन्होंने दावा किया कि 2006 में डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उन्होंने यौन संबंध बनाए थे। इसके एक साल बाद ही ट्रंप ने मेलानिया से शादी की थी। वो बताती हैं कि जुलाई 2006 में कैलिफोर्निया के लेक ताहों में दोनों ने गोल्फ टूर्नामेंट देखें और एक होटल के कमरे में डिनर करने के बाद सेक्स किया। वहीं ट्रंप ने साल 2007 में दोबारा उन्हें लॉस एंजिल्स में बेवर्ली हिल्स होटल में मिलने के लिए बुलाया। स्टॉर्मी की मानें तो दोबारा वो उनके साथ सेक्स करना चाहते थे। लेकिन तब उन्होंने साफ़ मना कर दिया।

स्ट्रॉमी का बड़ा दावा

हालांकि वहीं बाद में स्ट्रॉमी का दावा है कि जब साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप उतरे थे तब दोनों के बीच बने यौन संबंध को लेकर चुप रहने के लिए 130,000 डॉलर का भुगतान किया गया था। हालांकि वहीं स्ट्रॉमी उस वक्त वो दोनों के बीच हुए सेक्स को लेकर सार्वजनिक रूप से बात करने के लिए एक सौदे पर गुपचुप डिल कर रही थीं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments