अंबाला (The News Air) हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा छठी पातशाही (कुरुक्षेत्र) के ऑफिस का ताला तोड़कर सेवा संभालने पर विवाद खड़ा हो गया है। SGPC ने इसे गुरुद्वारा साहिब और सिख धर्म की बेअदबी करार देते हुए एडहॉक कमेटी की गुंडागर्दी बताई है। SGPC मेंबर हरपाल सिंह पाली ने सोमवार को गुरुद्वारा मंजी साहिब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसका विरोध जताया है।
SGPC मेंबर हरपाल सिंह पाली ने कहा कि सरकार सिखों को दोफाड़ करने की साजिश रच रही है। सरकार ने कमेटी में ज्यादातर उन्हीं लोगों को शामिल किया है, जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का विरोध करते आ रहे थे। उन्होंने कहा कि एडहॉक कमेटी को नियमों और कायदे-कानून से चार्ज लेना चाहिए, लेकिन सेवा संभाल के नाम पर ताले काटकर कब्जे लेना शर्मनाक हरकत है।
गुरुघर की मर्यादा का भी पता नहीं: रणबीर फौजी
हरियाणा शिरोमणि अकाली दल के सचिव रणबीर सिंह फौजी ने कहा कि इन्हें सिख समाज व गुरुघरों की मर्यादा का बिल्कुल भी पता नहीं है। इसलिए हरियाणा सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें, इन्हें हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी से बाहर करने का काम करें।
कुरुक्षेत्र में ऑफिस का ताला तोड़कर संभाला काम
बता दें कि रविवार को HSGPC की एडहॉक कमेटी ने कुरुक्षेत्र में हरियाणा सिख मिशन के ऑफिस का ताला तोड़कर काम संभाला। साथ ही नए ताले लगाए। कमेटी प्रधान महंत कर्मजीत सिंह का कहना है कि हरियाणा के सिखों ने 20 साल संघर्ष किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अलग कमेटी गठित की गई है।