मुंबई, 31 जुलाई (The News Air): गुजरात के गांधीनगर में स्थित गिफ्ट सिटी की बुधवार को राज्यसभा में चर्चा हुई। महाराष्ट्र से बीजेपी के राज्य सभा सांसद निल सुखदेव राव बोंडे सरकार से पूछा कि गुजरात की गिफ्ट सिटी के बैंक कितने कमाऊ हैं? उन्होंने पूछा कि अनिल बोंडे ने पूछा कि पीएम की प्रेरणा से बनी गिफ्ट सिटी में बैंक कैसे काम करते है, कितना कमाते हैं, अगर कमाते हैं तो महाराष्ट्र में खोले जाएं।मांग की अगर ये बैंक अच्छा कर रहे हैं तो इन्हें महाराष्ट्र में भी खोला जाना चाहिए। बोंडे के सवाल का राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जवाब दिया। पिछले साल राज्य सरकार ने गिफ्ट सिटी से शराबबंदी शर्तों के साथ हटाई थी।
सैकड़ों करोड़ की कमाई
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि 21 मार्च 2024 तक गिफ्ट सिटी के बैंकों को 1250 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है। उन्होंने बताया कि गिफ्ट सिटी के बैंकों ने 1 लाख 80 हजार करोड़ का कारोबार किया। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि अभी गिफ्ट सिटी में कुल 6 बैंक संचालित हैं। इनमें बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडिया बैंक, SBI और पीएनबी शामिल हैं। गिफ्ट सिटी को वैश्विक फिनटेक हब बनाने के मकसद से पिछले साल के अंत में राज्य सरकार ने यहां शराब पीने की छूट भी दी थी। शराबबंदी वाले राज्य में सरकार ने परमिट के साथ शराब बिक्री और सेवन को स्वीकृति दी है। गिफ्ट सिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के हिसाब से बनाई गई है। यहां पर तमाम बड़ी कंपनियों के साथ ऑस्ट्रेलिया की दो यूनिवर्सिटी ने भी अपना कैंपस खोला है।