BEL Share Price: डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर आज सुस्त मार्केट में रॉकेट बन गए। इंट्रा-डे में यह करीब 3 फीसदी उछल गया। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के एक कारोबारी दिन पहले यानी एग्जिट पोल के बाद यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। फिलहाल इस हाई से यह 4 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। हालांकि ब्रोकरेज का मानना है कि यह रिकवर होकर न सिर्फ इस हाई लेवल को क्रॉस करेगा बल्कि इसकी तेजी शेयरों को और ऊपर लेकर जाएगी। फिलहाल BSE पर यह 2.72 फीसदी की बढ़त के साथ 309.15 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 309.40 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था।
₹400 तक जाएगा BEL का शेयर?
टेक्निकल एनालिस्ट मानस जायसवाल का मानना है कि बीईएल के शेयर 400 रुपये का लेवल छू सकते हैं। सीएनबीसी-आवाज पर एक दर्शक के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से इस शेयर में अच्छी तेजी दिख रही है। 4 जून यानी लोकसभा चुनाव के नतीजे जिस दिन आए थे, उस दिन यह करीब 28 फीसदी टूट गया था लेकिन मानस के मुताबिक इसने सपोर्ट तैयार किया और रिकवर हो गया। 4 जून के बाद से अब तक लगातार 8 कारोबारी दिनों में यह उछला ही है। चार्ट पर यह हायर हाई और हायर बॉटम बना रहा है जो पॉजिटिव संकेत है। यह शेयर 320 और 325 रुपये के लेवल को पार करता है तो यह 375 रुपये से लेकर 400 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है। मानस ने इसमें निवेश के लिए 265 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
बीईएल के शेयर पिछले साल 27 जून 2023 को 117.95 रुपये पर थे। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस लेवल से एक साल से भी कम समय में यह करीब 174 फीसदी उछलकर 3 जून 3 जून 2024 को 323.00 रुपये पर पहुंचा था। इसके शेयरों के लिए यह रिकॉर्ड हाई लेवल है।
डिस्क्लेमर: The News Air .कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।