पिछले 17 साल में कितनी बढ़ी IPL के टॉप 5 महंगे खिलाड़ियों की सैलरी,

0

पिछले 17 साल में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की वैल्यूएशन में बढ़ोतरी के साथ-साथ खिलाड़ियों की सैलरी भी बढ़ी है। इसके साथ ही, सबसे ज्यादा फीस 2008 के मुकाबले डबल हो गई है। ग्लोबल इनवेस्टमेंट बैंक हुलिहान लोकी (Houlihan Lokey) की IPL वैल्यूएशन से जुड़ी रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी की सैलरी में 2008 के मुकाबले 125% की बढ़ोतरी देखने को मिली।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के महेंद्र सिंह धोनी 2008 में सबसे महंगे खिलाड़ी थे। इसी साल IPL की शुरुआत हुई थी। उस वक्त धोनी की सैलरी 11 करोड़ रुपये थी। इस साल IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) हैं, जिनकी सैलरी 24.75 करोड़ रुपये है। 2008 में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) थे, जिनकी सैलरी 9.5 करोड़ रुपये था, जबकि 2024 में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) को 20.5 करोड़ रुपये मिले।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘2008 में शुरुआत होने के बाद IPL के खिलाड़ियों की सैलरी में काफी बदलाव देखने को मिला है। टूर्नामेंट की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही खिलाड़ियों की सैलरी में भी जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है। पिछले सालों में सैलरी में काफी बढ़ोतरी हुई है। नई टीमों के जुड़ने और स्टार खिलाड़ियों को हर हाल में बनाए रखने की वजह से इस तरह का ट्रेंड देखने को मिला है।’

IPL में टॉप दो खिलाड़ियों के अलावा बाकी खिलाड़ियों की सैलरी में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। साल 2008 में IPL के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी सनत जयसूर्या थे, जिनकी सैलरी 7.2 करोड़ रुपये थी। इस साल IPL में सैम कुर्रन (Sam Curran) तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिनकी सैलरी 18.5 करोड़ रुपये है यानी इसमें 157 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई।

चौथे और पांचवें महंगे खिलाड़ियों की सैलरी में भी 150 पर्सेंट की ग्रोथ रही। 2008 में इशांत शर्मा चौथे सबसे बड़े महंगे खिलाड़ी थे और उनकी सैलरी 7 करोड़ रुपये थी। इस साल चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन (Cameron Green) हैं, जिनकी सैलरी 17.5 करोड़ रुपये है।

2008 में इरफान पठान पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी थे और उनकी सैलरी 6.8 करोड़ रुपय थी। इस साल केएल राहुल पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिनकी सैलरी 17 करोड़ रुपये है। IPL के बिजनेस और ब्रांड वैल्यू में पिछले साल के मुकाबले 6 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments