Mobile: 20,000 रुपये का मोबाइल बिकने पर दुकानदार को कितना होता है फायदा, जानिए पूरा कैलकुलेशन

0
Mobile

Mobile: दुनिया भर में मोबाइल की डिमांड बढ़ी है। यह मोबाइल सिर्फ एक यंत्र भर नहीं रह गया है। यह जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। इसके बिना जीवन अधूरा लगता है। इससे कई तरह की जरूरतें पूरी की जा सकती है। अजकल बढ़ते डिजिटाइजेशन से तो मोबाइल किसी लाइफ लाइन से कम नहीं रह गया है। बड़े से बड़े काम अब घर बैठे होने लगे हैं। सिर्फ एक क्लिक पर आपको ढेर सारी जानकारी मिल जाएगी। बहुत से लोग इस बिजनेस को शुरू भी कर सकते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर एक दुकानदार मोबाइल बेचकर कितने रुपये बचा सकता है?

इससे इतना तो पता चल ही गया है कि मोबाइल की जरूरत दिनों दिन बढ़ती जा रही है। स्मार्टफोन की डिमांड सबसे ज्यादा है। इससे आप बिजली बिल, पानी बिल, LPG गैस का पेमेंट, रेलवे टिकट, मनी ट्रांसफर जैसे तमाम काम कर सकते हैं। यानी जो काम पहले ऑफिस जाकर करना होता था। अब घर बैठे एक क्लिक पर काम निपटा सकते हैं।

किस आधार पर तय होती है कमाई ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी भी मोबाइल बेचने वाले दुकानदार मोबाइल से होने वाली कमाई कई चीजों पर निर्भर करती है। इसमें मोबाइल बेचने पर कमीशन मिलता है। मोबाइल किस मॉडल का है, इस पर निर्भर करता है। कभी-कभी किस टाइप की है। उस पर भी कमाई निर्भर करती है। अगर कोई दुकानदार किसी कंपनी की एजेंसी ले लेता है तो उसका प्रॉफिट मार्जिन अलग हो सकता है। वहीं, छोटे दुकानदार के लिए प्रॉफिट मार्जिन अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में किसी एक फोन पर यह तय कर पाना थोड़ा मुश्किल है कि कितनी बचत हो सकती है। लेकिन आपको एक आंकड़ा जरूर बता रहे हैं। जिसमे आपको बचत के बारे में पता चल जाएगा।

कितनी होती है कमाई?

फिलहाल एक मोबाइल बेचने कितने रुपये की बचत होती है। यह बता पाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन कहा जाता है कि 10,000 रुपये का एक मोबाइल बेचने पर दुकानदार को 400-500 रुपये तक बच जाते हैं। वहीं अगर फोन महंगा है तो बचत में बढ़ोतरी होने लगती है। 20,000 रुपये का मोबाइल बिकने पर दुकानदार को 800-1000 रुपये तक कमाई हो जाती है। यानी फोन पर दुकानदार को 5 फीसदी तक कमाई आसानी से हो जाती है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments