एक समय था जब मां नहीं बन पाने पर महिलाओं को खूब ताने सुनने पड़ते थे. लेकिन आज साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि कुछ भी असंभव नहीं है. पहले जहां प्रेग्नेंट न होने की स्थिति में बच्चा गोद लेना ही एकमात्र विकल्प हुआ करता था, आज आईवीएफ तकनीक ने उन दंपतियों का दामन खुशियों से भर दिया है. लेकिन एक महिला ने अपने पति की मौत के लगभग डेढ़ साल बाद उसके बच्चे को जन्म दिया है. अब आप कहेंगे कि ये कैसे मुमकिन है भला, तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा.
यहां बात हो रही है ऑस्ट्रेलियाई मॉडल एलिडी पुलिन की, जिनके साथ चार साल पहले एक ऐसी घटना घटी कि उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई. उन्होंने ओलिंपिक लेवल के स्नोबोर्डर एलेक्स पुलिन से 10 साल के लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद लव मैरिज की थी. लेकिन एक हादसे में उनकी मौत हो गई.
द सन में छपी रिपोर्ट के अनुसार, एलिडी ने एक पॉडकास्ट में बताया कि 8 जुलाई 2020 को 32 साल के एलेक्स भाले से मछली पकड़ने गए थे. लेकिन इसी दौरान डूबकर उनकी मौत हो गई. जब एलिडी तक यह खबर पहुंची, तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ क्योंकि एलेक्स को तैराना आता था. पर जब सच्चाई से उनका सामना हुआ, तो वे अंदर से बुरी तरह टूट गईं. क्योंकि, उनकी ख्वाहिश एलेक्स के बच्चे की मां बनने की थी.
लेकिन कहते हैं न कि इंसान मर जाता है, पर उसका प्यार अमर हो जाता है. एलेक्स की मौत के कुछ ही घंटों बाद एलिडी के घरवालों और दोस्तों ने उन्हें स्पर्म फ्रीज करवाने की सलाह दी. रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमार्टम स्पर्म रिट्रीवल नाम का यह प्रोसीजर किसी के मरने के 24 घंट से 36 घंटे के बीच ही संभव है. इसके बाद स्पर्म स्टोर कर फ्रीज कर लिया गया.
एलिडी ने बताया कि पति की मौत के 15 महीने बाद उन्होंने फ्रोजन स्पर्म से उनके बच्चे को जन्म दिया. लेकिन वो साल उनके लिए सबसे कठिन पलों में से था, क्योंकि उन्होंने अपने पिता को भी हमेशा के लिए खो दिया था. एलिडी ने पॉडकास्ट में बताया कि छह महीने बाद उन्होंने आईवीएफ प्रोसेस शुरू करवाया. दो राउंड के बाद वे प्रेग्नेंट हुईं और फिर अगले साल अक्टूबर में एलेक्स की बेटी को जन्म दिया. उन्होंने कहा, वह बिल्कुल अपने पापा की तरह लगती है. उसे देखकर ऐसा लगता है, जैसे एलेक्स लौट आए हैं.