राजस्थान, 3 मई (The News Air) राजस्थान के दौसा जिले में गुरुवार देर रात एक गांव पूरी तरह उपद्रवियों के हवाले रहा. उपद्रवियों ने गांव में एक परिवार को निशाना बनाया. परिवार के दो घरों में आग लगा दी. यही नहीं वाहन फूंक दिए गए, घरेलू सामान को तोड़फोड़ कर खेतों में फेंक दिया गया, घर की छत और दीवारें तोड़ दी गईं. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस पर भी पथराव कर दिया और पुलिस की गाड़ी तोड़ दी.
पूरा घटनाक्रम सिकराय उपखंड के नांदरी गांव का है, जहां बीती रात जमकर बवाल हुआ. दरअसल, छह दिन पहले नांदरी गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में जगराम मीणा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. हत्या के आरोपी के गिरफ्तार होने के बावजूद भी ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम गांव में पंचायत की और हत्या के आरोपी जगराम मीणा के परिजनों को सबक सिखाने का निर्णय लिया.
हत्यारोपी के घर लगाई आग, जमकर की तोड़फोड़
रात करीब 10:00 बजे ग्रामीण हत्यारोपी जगराम मीणा और उसके अन्य भाई-बंधुओं के घर पर पहुंचे और जमकर तांडव मचाया. हालांकि आरोपी जगराम मीणा के परिजनों को पहले ही इस घटनाक्रम की भनक लग गई थी. इसलिए वे घर छोड़कर पलायन कर चुके थे, लेकिन गांव वालों ने जगराम मीणा के दो घरों को आग के हवाले कर दिया. घर के बाहर खड़े जुगाड़ वाहन और बाइक को आग के हवाले कर दिया. घरेलू सामान एलईडी टीवी, अलमारी और सिलेंडर आदि को तोड़फोड़ कर बाहर खेतों में फेंक दिया.
पुलिस की गाड़ियों में भी की तोड़फोड़
नांदरी गांव में जब इस तरह के तांडव की सूचना मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. इसी बीच ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस की गाड़ी को भी तोड़ दिया. जब बवाल बढ़ा तो दौसा से आलाधिकारी, RAC की कंपनी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे गांव की घेराबंदी करके स्थिति को नियंत्रण में लिया और उपद्रव करने वाले लोगों को पहचान कर धरपकड़ का भी प्रयास किया गया. पुलिस ने देर रात तक दबिश दी और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया.
SP रंजीत शर्मा ने दी घटना की जानकारी
इधर, उपद्रव करने वाले और आग लगने वाले कुछ ग्रामीण झुलस भी गए. झुलसी हुई अवस्था में ग्रामीण अपने स्तर पर ही सिकराय और दौसा के अस्पताल में पहुंचे, लेकिन जैसे ही उन्हें पता लगा कि पुलिस आ रही है तो वह बिना इलाज कराए ही भाग गए. फिलहाल झुलसे हुए लोग अपने निजी स्तर पर अज्ञात जगह पर इलाज कर रहे हैं. वहीं पूरे मामले में दौसा SP रंजीत शर्मा का कहना है कि रात के समय मकान में आग लगाने और तोड़फोड़ की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी.
15 लोगों को हिरासत में लिया गया
गांव में पुलिस के ऊपर जब पथराव की सूचना मिली तो अतिरिक्त फोर्स को दौसा भेजा गया. उसके बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में कर ली गई. SP रंजीत शर्मा ने बताया कि अब उपद्रव करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा, जिसने भी उपद्रव किया है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले में 15 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.