17,484 के स्तर पर स्थित 61.8 परसेंट फाइबोनासी रिट्रेसमेंट को पार करते हुए निफ्टी ने 18,604 से लेकर 15,671 तक की सारी गिरावट को नकार दिया है। उम्मीद है कि अब पिछला रजिस्टेंस स्तर सपोर्ट का काम करेगा। निफ्टी के लिए अब 17,440-17,500 के रेंज में सपोर्ट और 18,115 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। आने वाले हफ्तों में निफ्टी हमें 17,440-18,115 की रेंज में कंसोली डेट होता नजर आ सकता है। हालांकि इस दौरान स्टॉक और सेक्टर स्पेसिफिक तेजी जारी रह सकती है। निफ्टी में 17,440 के स्टॉप लॉस के साथ बने रहने की सलाह होगी। 18,115 के ऊपर जाने पर निफ्टी में मीडियम चार्ट पर फ्रेश ब्रेक आउट देखने को मिल सकता है और निफ्टी 18,604 के ऑल टाइम हाई के पार भी जा सकता है।