हरियाणा, 03 सितंबर, (The News Air): हरियाणा के जींद में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, वहीं 8 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह सभी लोग एक पिकअप में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे. इतने में पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया. इस हादसे में पिकअप सड़क से उछलकर पास की खाई में जा गिरी. यह हादसा रात में करीब 12 से 1 बजे के बीच की है. पिकअप में सवार सभी लोग कुरुक्षेत्र में मर्चहेड़ी गांव के रहने वाले थे.
पुलिस के मुताबिक पिकअप में 16 लोग सवार थे. यह सभी कुरुक्षेत्र में एक ही गांव और एक ही समाज के थे. यह सभी लोग राजथान के गोगामेड़ी जाने के लिए सोमवार की शाम को निकले थे. जैसे ही इनकी गाड़ी नरवाना के बिधराना गांव के पास पहुंची, ठीक उसी समय पीछे से आए ट्रक ने पूरी स्पीड में टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप उछल कर खाई में जा गिरी. हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई. टक्कर की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने सभी घायलों को गाड़ी में से निकालने की.चूंकि उस समय सड़क पर काफी अंधेरा था, इसलिए काफी मुश्किलें आईं. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
8 की मौत, 8 लोग घायल भी हुए
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी लोगों को गाड़ी में से निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकियों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. इनमें से कुछ लोगों को बड़े अस्पताल के लिए रैफर भी किया गया है. पुलिस के मुताबिक मृतकों में कुछ लोगों की पहचान हुई है. इनमें रुक्मणी (50), कामिनी (40), तेजपाल (50), सुरेश (50), परमजीत (50) और मुक्ति (50) के रूप में हुई है. पुलिस ने ट्रक और पिकअप दोनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक ट्रक चालक की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी पहचान के लिए पुलिस ने ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक से संपर्क किया है.