दो ट्रेनों में भीषण टक्कर, बढ़ती जा रही मरने वालों की संख्या

0
Greece-Train-Accident-Many-
Greece-Train-Accident-Many-

The News Air: Greece Train Accident Many Deaths: ग्रीस में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां दो ट्रेनें आपस में भीषण रूप से टकराई हैं और इस भयावह हादसे में 30 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं हादसे में 100 के करीब यात्री घायल बताए जाते हैं। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज लगातार जारी है। कई घायलों की हालत गंभीर है। हादसे की तस्वीरें विचलित करने वाली हैं।

Greece Train Accident Many Deaths
Greece Train Accident Many Deaths

बतादें कि हादसे के बाद मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन की तरफ से कई राहत-बचाव टीमें पहुंची हुईं थीं। साथ ही बड़ी संख्या में एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियों की भी मौजूदगी रही। घायलों और लाशों को लेकर एम्बुलेंस लगातार अस्पताल भागती नजर आईं। पीड़ितों में अफरा-तफरी का आलम था। हादसे से दहले लोग जोर-जोर से चिल्लाकर मदद की गुहार लगा रहे थे।

Greece Train Accident Many Deaths
Greece Train Accident Many Deaths

वहीं राहत-बचाव टीमों ने ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया। लेकिन ट्रेनों में टक्कर के बाद यात्री ट्रेन में आग लगने और धुएं का गुबार उठने के चलते यात्रियों की तलाश में मुसिबत पेश आई। हालांकि, फिर भी बचावकर्मियों ने ट्रेन में फंसे यात्रियों की तलाश की और उन्हें निकालकर इलाज के लिए भेजा।

Greece Train Accident Many Deaths
Greece Train Accident Many Deaths

मंगलवार की रात हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन हादसा मंगलवार की रात मध्य ग्रीस के टेम्पे इलाके के नजदीक हुआ। आपस में टकराने वाली दोनों ट्रेनों में एक गुड्स ट्रेन है। यानि एक मालगाड़ी और एक यात्री ट्रेन में टक्कर हुई। हादसे के बाद दोनों ट्रेनों के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर इधर से उधर बिखर गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, यात्री ट्रेन एथेंस से थेसालोनिकी शहर की तरफ जा रही थी। ट्रेन में करीब 300 से ज्यादा लोग यात्रा कर रहे थे। फिलहाल, अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि दोनों ट्रेनों में टक्कर कैसे हुई?

बतादें कि, ट्रेन हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि ट्रेन आग की लपटों से घिरी हुई है और फायर बिग्रेड के लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

Greece Train Accident Many Deaths
Greece Train Accident Many Deaths
0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments