विस्फोटक सामग्री मिलने की घटनाओं पर मंथन: गृह मंत्री अनिल विज की IB, NIA-CID से मीटिंग

0
विस्फोटक

अंबाला (The News Air) हरियाणा में हैंड ग्रेनेड और विस्फोटक सामग्री मिलने की बढ़ती घटनाओं को देख राज्य सरकार गंभीर हो गई है। इसी सिलसिले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज पुलिस ऑफिसर इंस्टीट्यूट अंबाला सिटी में पंजाब इंटेलिजेंस ब्यूरो, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID), राजकीय रेलवे पुलिस (GRP), रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और हरियाणा पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।

शहजादपुर में मिले हैंड ग्रेनेड को किया गया था डिफ्यूज।

शहजादपुर में मिले हैंड ग्रेनेड को किया गया था डिफ्यूज।

अंबाला, कुरुक्षेत्र और कैथल में मिल चुकी विस्फोटक सामग्री
बता दें कि शहजादपुर में हैंड ग्रेनेड मिलने से पहले अंबाला-दिल्ली नेशनल हाइवे, कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद और कैथल रोड पर अलग-अलग विस्फोटक सामग्री मिल चुकी है। बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि कैसे पंजाब से यह सामग्री हरियाणा तक पहुंच रही है।

सुरक्षा एजेंसियों की जांच में सामने आ चुका है कि यह सारी खेप एक जैसी है। जो यह विस्फोटक सामग्री रखते हैं, फिर मोबाइल से वीडियो बनाते हैं और आगे हैंडलर को भेजते हैं। विस्फोटक को दूसरे स्थान पर ले जाने की जिम्मेदारी दी जाती है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते यह पहले ही पकड़ी जाती है।

सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति का लिया था जायजा।

सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति का लिया था जायजा।

मीटिंग में ब्लू प्रिंट किया जाएगा तैयार
ऐसी घटनाएं पंजाब में भी दर्जनों सामने आ चुकी हैं। मीटिंग में इन सभी को रोकने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा। हरियाणा और पंजाब में इन मामलों में पकड़े जा चुके आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री और संपर्क सूत्रों को एक दूसरे से साझा किया जाएगा, ताकि किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सके।

मधुबन से पहुंची थी बन निरोधक दस्ता की टीम।

मधुबन से पहुंची थी बन निरोधक दस्ता की टीम।

हरियाणा में धमाकों का षड्यंत्र रच रहे आतंकी

  • 17 मई 2023 को शहजादपुर क्षेत्र में 4 हैंड ग्रेनेड मिले।
  • 5 मई 2022 को करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर पंजाब के 4 आतंकी गिरफ्तार किए।
  • 3 IED बरामद की गई थीं। आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े।
  • 19 मार्च 2022 को अंबाला में 3 हैंड ग्रेनेड, IED व विस्फोटक सामग्री मिली।
  • 25 फरवरी 2022 को शहजादपुर के मंगलई गांव के पास बेगना नदी के जंगल में तोप के 259 गोले मिले।
  • 13 मार्च 2021 को अंबाला के साहा खंड के सीमावर्ती गांव पंजैल और कुरुक्षेत्र के पाडलू गांव में नदी की तलहटी में रेत में दबे 5 बम मिले।
  • 11 जून 2016 को अंबाला में GRP और RPF ने सेना के 2 जवानों से 40 पैकेट सिलिकॉन ग्रेनाइट पकड़ा था।
  • 12 अक्टूबर 2011 में अंबाला कैंट जंक्शन की पार्किंग से RDX से भरी गाड़ी पकड़ी थी।
  • कार से डेटोनेटर और टाइमर भी मिले थे।
0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments