नई दिल्ली,04 सितंबर,(The News Air): एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कुछ ही दिनों में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। एक्ट्रेस ने हाल ही में मैटरनिटी शूट की स्टनिंग तस्वीरें शेयर कीं, जिसे देखते ही फैंस के साथ ही सेलेब्स ने भी उस पर प्यार लुटाया।
दीपिका और रणवीर का मैटरनिटी शूट इस वक्त एंटरटेनमेंट जगत की टॉप न्यूज में शामिल है। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर भर-भरकर बधाई मिल रही है। इस बीच हॉलीवुड स्टार विन डीजल के कमेंट ने लोगों का ध्यान खींचा है।
विन डीजल के कमेंट ने खींचा ध्यान
विन डीजल के साथ दीपिका ने ‘एक्सएक्सएक्स: द जेंडर केज’ में काम किया था। तब से ही इनकी दोस्ती काफी अच्छी है। अब जब दीपिका ने मैटरनिटी शूट की तस्वीरें शेयर की हैं, तब विन डीजल ने अपने को-स्टार की तस्वीर पर ऐसा कमेंट किया है, जिस पर लोग दिल हार बैठे हैं।
विन ने दीपिका के मैटरनिटी शूट पर हाथ जोड़कर इमोजी बनाई है। इस क्यूट कमेंट को कई लोगों ने लाइक किया है। वहीं, विन के अलावा दीपिका को प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी सहित और सेलेब्स ने विश किया है।
इस दिन होगी दीपिका की डिलीवरी?
ऐसी चर्चा है कि दीपिका पादुकोण की 28 सितंबर को डिलीवरी होगी। गौर करने वाली बात है कि इस दिन उनके एक्स रणबीर कपूर का बर्थडे भी है। बहरहाल, जब से ये खबर सामने आई है, तब से फैंस ने एक्ट्रेस की डिलीवरी के लिए बेताबी दिखाई है। बता दें कि बच्चे के जन्म के बाद दीपिका 2025 तक मैटरनिटी लीव पर होंगी।