नई दिल्ली (The News Air): होली (Holi 2023) का त्योहार करीब आते ही लोगों के मन में सबसे पहले इसे अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट (Holi with Family) करने का ख्याल आता है। होली का त्योहार लोग अपनों के साथ ही मनाना चाहते हैं। ऐसे में भारी मात्रा में लोग अपने घर परिवारवालों से मिलने के लिए निकलते हैं। जिसकी वजह से ट्रेनों की मारामारी शुरू हो जाती है।
अगर आप भी यह त्योहार अपने घर-परिवारवालों के साथ मनाना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि हर साल की तरह इस साल भी भारत सरकार द्वारा होली के दिन पर कुछ स्पेशल ट्रेन (Holi Special Trainsचलाई जाएंगी। जी हां, अब आपको ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं हैं। मगर आप जल्द से जल्द ट्रेन की टिकट की बुक करा लें आपको ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट की समस्या से गुजरना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि होली के चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेनें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से देश के अलग-अलग राज्यों में जाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि रेलवे बोर्ड ने कौन कौन सी होली स्पेशल ट्रेन के प्रपोजल को मंजूरी दी है।
रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के प्रपोजल को मंजूरी दे दी है।
- Gorakhpur से Bandra Mumbai, ट्रेन नंबर – 05053 और 05054
- Gorakhpur से Amritsar (Punjab) ट्रेन नंबर- 05005 और 05006
- Gorakhpur से Ernakulam (Kerala) ट्रेन नंबर- 05303 और 05304
- Chhapra से Delhi
- Chhapra से Panvel
गौरतलब है कि अभी इसकी आधिकारिक जानकारी आने का इंतजार किया जा रहा है। मगर आप जल्द से जल्द बुकिंग कर लें क्योंकि अब लोगों ने घर जाने के लिए बुकिंग करना शुरू कर दिया है।