आरा, 27 मार्च (The News Air) बिहार के दानापुर-बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच कारीसाथ रेलवे स्टेशन से गुजर रही होली स्पेशल ट्रेन में मंगलवार देर रात आग लग गई। दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लगी। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे पुलिस के मुताबिक, भोजपुर जिले के बिहिया और कारीसाथ स्टेशन के बीच यह घटना हुई। घटना के बाद दोनों दिशाओं में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया। होली स्पेशल ट्रेन में आरा से खुलते ही आग लगने की घटना हुई।
#WATCH | Bhojpur, Bihar: A fire broke out in one coach of the Mumbai LTT Special Fare SF Holi Special near Karisath station, at a short distance from Arrah Junction, on March 26. No casualties or injuries have been reported: CPRO, East Central Railways pic.twitter.com/X95N3XkOql
— ANI (@ANI) March 27, 2024
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिस कोच में आग लगी उसमे कोई यात्री नहीं था। क्षतिग्रस्त डिब्बे को ट्रेन से हटा दिया गया है। घटना के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। कई ट्रेनों को रोक दिया गया, जबकि कई ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन कर किया गया था। हालांकि, अब इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
#WATCH | Bhojpur, Bihar: Danapur DRM Jayant Chaudhary says, "A coach caught fire yesterday. The coach was isolated immediately. The fire was later controlled… There are no casualties because the coach which caught fire did not have any reservations… 4-5 trains may have been… pic.twitter.com/UK9FbBGLlH
— ANI (@ANI) March 27, 2024
दानापुर डीआरएम जयंत चौधरी कहते हैं, ”कल एक कोच में आग लग गई। कोच को तुरंत अलग कर दिया गया।” बाद में आग पर काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि जिस कोच में आग लगी उसमें कोई आरक्षण नहीं था, हो सकता है कि 4-5 ट्रेनों का मार्ग बदला गया हो।”