नई दिल्ली, 02 अगस्त (The News Air): देश की राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे की जांच अब सीबीआई करेगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने आज इस घटना की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने यह आशंका भी जताई है कि इसमें सरकारी कर्मचारियों का भ्रष्टाचार भी शामिल हो सकता है। यह पूरा मामला दिल्ली के राजेंद्र नगर की एक कोचिंग में हुए हादसे से जुड़ा है। पिछले श शनिवार को हुए इस हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। हाईकोर्ट ने अब इस मामले में सीबीआई को जांच के लिए कहा है और यह भी कहा है कि इस जांच की निगरानी के लिए एक सीनियर अधिकारी को रखना होगा जिसके लिए सीवीसी को आदेश दिया गया है। यह अधिकारी ही तय करेगा कि जांच समय से पूरी हो।
दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार
हाईकोर्ट ने कोचिंग हादसे के मामले में अब तक जांच पर सवाल उठा दिए और दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है। कोर्ट ने यह भी कहा कि एमसीडी से फाइल नहीं मिल रही थी तो उनके ऑफिस जाकर जब्त कर लेना चाहिए था। इस मानले में पुलिस ने एक एसयूवी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, जिस पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शुक्र है कि बारिश के पानी का चालान नहीं काटा।
ड्राइवर को पहले ही मिल चुकी है जमानत
दिल्ली पुलिस ने ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित RAU IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में तीन स्टूडेंट्स की मौत के मामले में एक एसयूवी ड्राइवर को हिरासत में लिया था। हादसे के वक्त वह कोचिंग सेंटर के पास से गुजरा था। इसी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने सवाल उठाए हैं। हालांकि ड्राइवर को पहले ही तीस हजारी कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि ड्राइवर के तेज गाड़ी चलाने की वजह से पानी का बहाव तेज हुआ जिससे कोचिंग सेंटर का गेट टूटा और पानी बेसमेंट में घुस गया और स्टूडेंट्स की मौत हुई।