Bomb Threat in Shatabdi Express — अमृतसर (Amritsar) से नई दिल्ली (New Delhi) जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में सोमवार सुबह बम होने की सूचना ने रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर ला दिया। ट्रेन को तुरंत अंबाला कैंट (Ambala Cantt) स्टेशन पर रोका गया, जहां पुलिस, बम निरोधक दस्ते और रेलवे सुरक्षा बल ने पूरी ट्रेन की डेढ़ घंटे तक तलाशी ली। यह घटना उस समय हुई, जब कुछ दिन पहले खालिस्तानी समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने 15 अगस्त को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को उड़ाने की धमकी दी थी।
सुबह की ट्रेन और अचानक अलर्ट
शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 4:55 बजे अमृतसर से रवाना हुई और तय समय पर 8:31 बजे अंबाला कैंट पहुंची। जैसे ही बम की सूचना मिली, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर स्टेशन के प्लेटफार्म पर भेजा गया। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन के प्रत्येक कोच को बारीकी से खंगाला गया। बम स्क्वायड और आरपीएफ (RPF) ने एक-एक सीट, लगेज रैक और टॉयलेट की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
जांच पूरी होने के बाद ट्रेन रवाना
करीब डेढ़ घंटे तक जांच चलने के बाद, अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह एक फॉल्स अलार्म था। ट्रेन को मंजिल की ओर रवाना कर दिया गया, लेकिन अंबाला स्टेशन और अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त के मद्देनजर यह रूटीन चेकिंग भी थी, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
धमकी का बैकग्राउंड
गुरपतवंत सिंह पन्नू, जो ‘सिख फॉर जस्टिस’ (Sikh for Justice) नामक प्रतिबंधित संगठन का प्रमुख है, हाल ही में अपने साथी जश्नप्रीत सिंह (Jashanpreet Singh) के कथित एनकाउंटर पर भड़क गया था। तीन दिन पहले जारी एक वीडियो संदेश में उसने 15 अगस्त को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को निशाना बनाने की धमकी दी थी। उसने लोगों को साफ चेतावनी दी थी कि उस दिन किसी भी हालत में दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सफर न करें।
सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता
पन्नू की धमकी के बाद से ही रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी (GRP) अलर्ट पर हैं। प्रमुख ट्रेनों में रैंडम चेकिंग बढ़ा दी गई है और स्टेशनों पर बम निरोधक दस्ते की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है। यात्रियों को भी सतर्क रहने और संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत सुरक्षा कर्मियों को देने की अपील की जा रही है।






