फरीदकोट (The News Air) फिरोजपुर जिले के सीआईए स्टाफ ने करीब ढ़ाई करोड़ रुपए की हेरोइन 2 लाख रुपया ड्रग मनी व एक मोटरसाइकिल समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जीरा गेट के नजदीक नाकाबंदी के दौरान तस्कर का साथी फरार हो गया।
सीआईए स्टाफ के एसआई मनजीत सिंह ने बताया कि उनकी अगुआई में टीम गश्त पर थी। तभी सूचना मिली कि बस्ती शेखां निवासी विशाल दीपू और विशु बड़े स्त्तर पर हेरोइन बेचने का काम करते हैं। दोनों बाइक पर सवार होकर गांव गिल्ल से सिटी की ओर आ रहे हैं।
पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी की
सूचना के आधार पर जीरा गेट के समीप नाका लगा दिया। तभी बाइक के पीछे बैठा विशु पुलिस को देख उतर कर भाग गया जबकि विशाल को काबू कर लिया गया। तलाशी लेने पर उससे 500 ग्राम हेरोइन और 2 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद हुई है। आरोपी के नशा लाने और उसे आगे सप्लाई करने के बारे में पूछताछ के लिए रिमांड लिया जा रहा है।