DU Gargi College Assistant Professor Recruitment Last Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में कुछ समय पहले असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती निकली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. दिल्ली विश्वविद्यालय के इन पद पर फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज यानी 25 मार्च 2023 दिन शनिवार है. इसलिए जो कैंडिडेट्स इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. आज के बाद उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 100 पद भरे जाएंगे.
यहां देखें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां
- इन पद के बारे में डिटेल जानने के लिए कॉलेज या डीयू की वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए कॉलेज की वेबसाइट का पता ये है – gargicollege.in और यूनिवर्सिटी की वेबसाइट का पता ये है – du.ac.in.
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत बॉटनी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, माइक्रोबायोलॉजी, फिलॉसफी, फिजिकल एजुकेशन, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, जुलॉजी विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर का सेलेक्शन होगा.
- इन पद के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक अलग-अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 57,000 रुपये से ज्यादा मिलेगी.
- अप्लाई करने के लिए यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.
- सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जो कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए जाएं वे अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स कैरी करना न भूलें. साथ ही ओरिजिनल फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि लेकर जाएं. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.