हिमाचल प्रदेश सेब उत्पादन के लिए जाना जाता है. यहां शिमला में सेब के बहुत से बागान हैं. किसान सेब की खेती से अच्छा खासा मुनाफा भी कमाते हैं. लेकिन यहां सिर्फ किसानों के नहीं देवी और देवताओं के भी बागान हैं. यहां देवी देवताओं के नाम पर बहुत सारी जमीने हैं, जो कि एक दो नहीं बल्कि कई बीघा के रूप में हैं. यहां पर देवी-देवता अपनी-अपनी जमीन के खुद ही मालिक हैं, जिन्होंने बागानों को लीज पर भी दे रखा है.
इसके लिए अगल-अलग देवताओं के लिए ठेकेदार भी तय किए गए हैं. हर साल इन बागानों से लाखों की कमाई होती है. इस व्यवस्था का संचालन बहुत ही सुचारू रूप से चलाया जाता है. हर साल खेती होती है और उससे अच्छी खासी रकम कमाई जाती है.
किस मंदिर में हैं कितने सेब के पेड़?
डोमेश्वर देवता गुठाण में रॉयल सेब के अलावा इटली और अमेरिका की हाई डेंसिटी वाले सेब पाए जाते हैं. यहां के बगीचे में सेब के कुल 500 पेड़ हैं. गुडारू महाराज के नाम पर कुल 80 बीघा जमीन है, जहां सेब के कुल 1500 पेड़ हैं. रुद्र देवता के पास 150 सेब के पेड़ हैं. यहां सेब की पैदावार को बढ़ाने के लिए नई-नई तकनीक अपनाई जा रही है.
कहां खर्च होते हैं सारे रुपए ?
अलग-अलग देवताओं के नाम से सभी बागानों से ठेकेदारों को काफी फैसा मिलता है और लाखों की कमाई होती है. हर साल देवता की कमेटी के हिसाब से बगीचों से सेब की नीलामी की जाती है, फिर उनसे मिलने वाले रुपयों को देवताओं से जुड़े कार्यों में ही खर्च कर दिया जाता है.
कौन-कौन से देवताओं के नाम हैं बगीचे?
शिमला के पुजारली गांव में देवताओं के नाम के बगीचे हैं. इनमें रुद्र ठियोग के डोमेश्वर देवता, गुठाण और रोहड़ू के देवता गुडारू महाराज गवास और रोहड़ू के देवता गुडारू महाराज गवास के नाम से सेब के बगीचे दिए गए हैं. ऐसी मान्यता है कि 468 जंगलों की देवता ही रक्षा करते हैं.