Hemant Soren फिर बन सकते हैं झारखंड के CM, 6 महीने बाद सत्ता में होगी वापसी

0

झारखंड में आज इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई है, जिसमें आम सहमति बनी है कि हेमंत सोरेन को फिर से प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाए. सोरेन दोबारा से मुख्यमंत्री बन सकते हैं.

सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष जब से जेल से बाहर आए हैं तब से लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. अब तकरीबन इस रहस्य से पर्दा उठ गया है. दरअसल, प्रदेश में बुधवार को इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक बुलाई गई, जिसमें हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने पर आम सहमति बन गई है. हेमंत सोरेन को दोबारा से सूबे की सत्ता पर काबिज किया जा सकता है.

इस समय झारखंड के राज्यपाल राज्य से बाहर हैं, ऐसे में राज्यपाल के रांची पहुंचने तक सभी विधायक सीएम आवास में रहेंगे. बताया जा रहा है कि देर शाम तक राज्यपाल रांची पहुचेंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. उन्हें समन्वय समिति काअध्यक्ष बनाया जा सकता है.

JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. उन्हें हाई कोर्ट ने 28 जून को जमानत दे दी, जिसके बाद उनकी जेल से रिहाई हो गई.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments