मुंबई: करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के बीच लिप लॉक सीन काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस सीन को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। अब ताजा रिएक्शन धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने दिया है।
मुंबई में एक इवेंट के दौरान फिल्म में धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर रिएक्शन देते हुए हेमा मालिनी ने कहा, ‘मैंने अभी तक वो सीन देखा नहीं है, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि लोगों को मूवी बहुत पसंद आई है। मैं धरम जी के लिए बहुत खुश हूं क्योंकि उन्हें हर वक्त कैमरे के सामने होना बहुत पसंद है। उन्हें अपने काम से काफी प्यार है।’
यह भी पढ़ें- ज्यादा पसीना आना है स्कैल्प में खुजली का सबसे बड़ा कारण, ये घरेलू उपचार दिला सकते हैं राहत
बता दें कि इससे पहले खुद धर्मेंद्र ने इस किसिंग सीन पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि, ‘मैं एक्साइटेड नहीं हुआ था। हमने इसे समझा और मुझे लगा कि ये कुछ ऐसा है जिसकी फिल्म को जरूरत थी। इसे जबरदस्ती नहीं डाला गया था।’ फिर मैंने सोचा कि, ‘मैं इस सीन को करूंगा। मेरा मानना है कि रोमांस करने की कोई उम्र नहीं होती है। उम्र तो सिर्फ एक नंबर है और उम्र की परवाह किए बिना दो लोग Kiss करके एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं।’






