पठानकोट (The News Air) पंजाब के पठानकोट में स्वास्थ्य विभाग ने 2 स्कैन सेंटर सील कर दिए। डॉक्टर उपलब्ध न होने की वजह से इन्हें बंद किया गया है। जिला फैमिली प्लानिंग ऑफिसर डॉ. राजकुमार ने बताया कि यहां जांच करने वाले डॉक्टर कई दिन से सेंटर छोड़कर चले गए थे।
जैसे ही विभाग को इसकी जानकारी मिली तो डॉक्टर उपलब्ध न होने की वजह से इन्हें सील कर दिया गया। स्कैन सेंटरों के संचालक विभाग को जब भी डॉक्टर उपलब्ध होने की जानकारी देंगे तो इन्हें दोबारा से चालू कर दिया जाएगा।